Subrata Roy News: सहारा ग्रुप के संस्थापक सुब्रत रॉय का लंबी बीमारी के चलते मंगलवार को निधन हो गया, उन्होंने मुंबई के लीलावती अस्पताल में आखिर साँस ली। निधन के बाद अब उनके पार्थिव शरीर को लखनऊ लेकर आया जा रहा है और अंतिम संस्कार भी यहीं होगा।

सुब्रत रॉय जाने-मने कारोबारी भी थे, लेकिन क्या आप जानते हैं की सुब्रत रॉय का उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से गहरा नाता रहा है। जी हाँ, अपने कर्रिएर के शुरुआती समय में लखनऊ से गोरखपुर पहुंचे सुब्रत रॉय ने अपनी टेक्निकल पढाई भी यहीं से पूरी की।

गोरखपुर के बेतियाहाता में एक किराए के रूम पर रहने वाले सुब्रत रॉय ने कुछ ही समय में अपनी पकड़ मजबूत कर ली और ऐसा कहा जाता है की, उन्होंने मात्र 2000 रुपये से अपने कारोबार की शुरुआत की और सहारा ग्रुप को 2 लाख करोड़ रुपये तक लेकर गए। 1978 में शुरू हुई एक फाइनेंस कंपनी में सुब्रत ने स्थानीय दुकानदारों को बचत का उपाय सुझाया।

ये भी पढ़े: Bihar News: जमुई में हुई घटना पर दिए बयान के बाद चिराग पासवान ने शिक्षामंत्री चंद्रशेखर पर साधा निशाना

ऐसे ही धीरे-धीरे सुब्रत रॉय ने कई अन्य कंपनियां भी बनाई और लगभग सभी सेक्टर में अपना नाम बनाया, गोरखपुर को लेकर सुब्रत कहा करते थे की वो उनका घर है और उन्हें यहां आकर बहुत अच्छा लगता है। सहारा प्रमुख की वजह से ही गोरखपुर को एक खास पहचान बनी।

सुब्रत उस वक़्त चर्चा में आए, जब उन्होंने अपने एक यूनिट के उट्घाटन में अमिताभ बच्चन को बुलाया था, इसके बाद तमाम फ़िल्मी सितारों को गोरखपुर लेकर आने का श्रेय सहारा प्रमुख को जाता है। अपनी चिट-फंड कंपनी से आम लोगों के साथ फ्रॉड करने के आरोप में सुब्रत रॉय को जेल हुई थी, लेकिन बीमारी की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।

Latest posts:-