उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से 2024 का कैलेंडर जारी कर दिया गया है। इसमें अगले साल पड़ने वाले सभी अवकाश अंकित हैं। सरकार ने जो कैलेंडर जारी किया है, उसमे कुल 24 सार्वजानिक अवकाश हैं, जबकि 29 निर्बन्धित अवकाश हैं।

पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस 24 दिसंबर को भी सार्वजानिक अवकाश घोषित किया गया है। 31 मार्च को वित्तीय वर्ष का आखिरी दिन होने की वजह से छुट्टी रहेगी। 17 जनवरी को गुरु गोविंद सिंह जयंती और 24 नवंबर को पड़ने वाली गुरु तेग बहादुर जयंती के दिन सार्वजानिक अवकाश रहने वाला है।

अगर आप उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं तो सरकार की वेबसाइट से 2024 का कैलेंडर डाउनलोड कर सकते हैं, वहां विस्तार से सभी छुट्टियों का जिक्र किया गया है। इसी के अनुरूप अगले वर्ष कार्य होंगे। बता दें की कोई राष्ट्रिय क्षति न हो तो अन्य किसी भी दिन अवकाश नहीं किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: UP News: रोडवेज की इन बसों के किराए में 10 फीसदी की कटौती, जानिए वजह

ये छुट्टियां राज्यों के अनुसार भी बदलती हैं। जैसे पोंगल होने पर तमिल नाडु में सार्वजानिक छुट्टी होती है, ऐसे ही अन्य राज्यों में विशेष त्यौहार होने पर छुट्टी होती है। इसमें राज्य्वार वहां के महापुरुषों के जन्मउत्स्व की छुट्टी भी होती है।

पिछले दिनों बिहार में सार्वजानिक अवकाश को लेकर बवाल खड़ा हो गया, जब नितीश सरकार की ओर से जारी 2024 के कैलेंडर से रक्षाबंधन, महाशिवरात्रि और श्री कृष्ण जन्म उत्सव के दिन छुट्टी का ऐलान नहीं किया गया था। इसपर सियासत भी खूब गरमाई थी, हालांकि बाद में विभाग की ओर से एक संसोधित कैलेंडर जारी किया गया।

Latest posts:-

आशीष राज Purvanchal Live के फॉउन्डिंग मेंबर और डायरेक्टर है, ये पिछले 7 सालों से पत्रकारिता के छेत्र में कार्यरत हैं। मूलरूप से गोरखपुर, उत्तर प्रदेश के रहने वाले आशीष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ डिजिटल...