लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर बना “इंडी” गठबंधन कमजोर होता हुआ नजर आ रहा है! ऐसा हम नहीं बल्कि ख़बरों के माध्यम से लोगों तक पहुंच रहा है। भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ जिस व्यक्ति ने विपक्ष को एकजुट किया, अब वही दूरी बनाते नजर आ रहे हैं।

जी हाँ, हम बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार की बात कर रहे हैं। बताया जा रहा है की दिल्ली में होने वाली विपक्ष की बैठक से नितीश कुमार ने दूरी बना ली है, वो इसमें शामिल नहीं होने जा रहे। इस बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे करने वाले हैं।

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पहले ही इस बैठक से दूरी बनाने के संकेत दे चुके हैं। हाल के दिनों में आए तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद विपक्ष की ये पहली बैठक है। बिहार सरकार के एक मंत्री ने कहा की उनकी पार्टी अभी भी “इंडी” गठबंधन का हिस्सा है और दिल्ली में होने वाली बैठक में मुख्यमंत्री के शामिल न होने के पीछे की वजह उनकी तबियत का ठीक नहीं होना है।

ये भी पढ़ें: UP News: रोडवेज की इन बसों के किराए में 10 फीसदी की कटौती, जानिए वजह

पिछले काफी दिनों से उनको वायरल है और डॉक्टर्स ने आराम की सलाह दी है। बताया जा रहा है की पार्टी की ओर से इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह और जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा शामिल हो सकते हैं। वहीं सहयोगी पार्टी राजद की ओर से पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आ सकते हैं। इस बैठक में कई अहम् मुद्दों पर चर्चा होने वाली है, जिसमें अभी मिली हार पर चिंतन भी संभव है।

Latest posts:-