UP News: उत्तर प्रदेश रोडवेज से सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर है, ठंड को देखते हुए रोडवेज एसी बसों के किराए में कमी की जाने वाली है। ये कमी कुल किराए की 10 फीसदी होगी, ये 16 दिसंबर से 28 फरवरी तक लागू होने वाला है। इसका सीधा लाभ यात्रियों को होने वाला है, कुछ दिन पहले आम बसों के किराए में भी कमी की गई थी।

जैसा की आप जानते ही होंगे की हर रोज यूपी रोडवेज से लाखों की संख्या में यात्री सफर करते हैं और अब ठण्ड का मौसम भी आ गया है। ऐसे में एयर कंडीशनर बसों में एसी बंद ही रहेगी, यही वजह है की किराए में कटौती का ऐलान किया गया है। आगामी 16 दिसंबर से 28 फरवरी के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए सहूलियत होने वाली है।

गोरखपुर डीपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक महेश चंद्र ने कहा की एयर कंडीशनर बंद होने की स्थिति में बस संचालन में खर्च भी कम आने वाला है। हालांकि गर्मी का मौसम आते ही पुराने किराए को फिर से लागू कर दिया जाएगा। अगर आप भी उत्तर प्रदेश के रोडवेज से सफर करने वाले हैं तो इसका सीधा लाभ आपको मिलने वाला है, न सिर्फ सफर पहले के मुकाबले बेहतर होगा, बल्कि खर्च भी कम आएगा।

ये भी पढ़ें: Gorakhpur News: नई कार दिलाने के लिए मांगे 3.80 लाख रुपये, अब नहीं कर रहे वापस

प्रदेश में ज्यादातर एयर कंडीशनर बसों का संचालन लंबी दूरी और बड़े शहरों के लिए किया जाता है। अलग-अलग सीटिंग के हिसाब से बसों का प्रति किलोमीटर किराया 1.47 रुपये से लेकर 2.33 रुपये तक जाता है।

Latest posts:-