Gorakhpur News: नई कार दिलाने के नाम पर जालसाजी करने का मामला सामने आ रहा है, बताया जा रहा है की पहले नई कार दिलाने के लिए रुपये की मांग की गई। जब रुपये दे दिए तो कार नहीं दिला रहे और पैसे वापस मांगने पर भी नहीं दे रहे हैं। ये मामला गोरखपुर शहर के शाहपुर इलाके का है, जहां रहने वाले रामजतन प्रसाद के साथ 3.80 लाख रुपये की जालसाजी हुई है। इसकी जांच भी शुरू हो चुकी है।

पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया है की रामजतन प्रसाद का बीटा दिग्विजय मई में घर आया था और तभी परिवार में कार लेने की बात हुई थी। इसके बाद उन्होंने कई एजेंसियों से कार लेने के लिए संपर्क किया, बाद में उन्हीं के एक रिस्तेदार सर्वेश ने दो लोगों के बारे में बताया।

ये दोनों नई और पुरानी कार दिलाने का काम करते हैं, इनके नाम राजू वर्मा और रहमत अली है। दोनों को 3.80 लाख रुपये का भुगतान किया गया था, लेकिन न तो वो कार दिला रहे हैं और न ही पैसे वापस कर रहे। उनका कहना है की उनके साथ जालसाजी हुई है।

ये भी पढ़ें: Bihar news: केसी त्यागी बोले, चुनाव में I.N.D.I.A गठबंधन नहीं, कांग्रेस की हार हुई है

इसी को लेकर रामजतन प्रसाद ने पुलिस में केस दर्ज कराया है, पुलिस ने शुरुआती जांच शुरू कर दी है और बताया है की आरोप सिद्ध होने पर जल्द ही गिरफ़्तारी होगी। एसएसपी की ओर से आदेश आया था की मामले को गंभीरता से लिया जाये और तत्काल एक्शन भी हो। पुलिस से जुड़े सूत्रों का कहना है की जल्द ही पहली गिरफ़्तारी हो सकती है।

Latest posts:-

मीडिया के क्षेत्र में 2 साल का अनुभव है। समाचार नगरी से करियर की शुरुआत करते हुए बतौर फैक्टचेकर और कंटेंट राइटर के रूप में काम किया, जहां इन्हें 18 महीनों का अनुभव मिला। इसके बाद अलग-अलग पोर्टल पर...