Bihar News: बिहर के जमुई से बालू माफिया द्वारा दरोगा को ट्रैक्टर से कुचलने वाली घटना पर बिहार के शिक्षामंत्री चंद्रशेखर ने बयान देकर खुद को एक बार फिर सुर्खियॉं में बना लिया है। शिक्षामंत्री चंद्रशेखर ने बताया की ऐसी घटनाएं होती रहती हैं, इसमें कोई नई बात नहीं है।
आगे बोलते हुए उन्होंने कहा की ऐसे घटनाएं यूपी और मध्यप्रदेश में होती रहती हैं। इसी बयान को लेकर चारो ओर उनकी चर्चा हो रही है, जमुई से सांसद चिराग पासवान ने शिक्षामंत्री के इस बयान को शर्मनाक बताते हुए बिहार सरकार पर निशाना साधा है।
क्या है घटना
बिहार में अवैध बालू खनन अपने चरम पर है और इसी को रोकने के लिए सभी जिलों में पुलिस को खास निर्देश दिए गए हैं। जमुई में आज सुबह हुई घटना में एक दरोगा की मौत हो गई। दरअसल, प्रभात रंजन नाम के दरोगा अपनी टीम के साथ बालू माफिया को रोकने निकले थे, चेकिंग के दौरान उन्हें एक ट्रैक्टर दिखा जिसे रोकने के लिए वो उसके आगे आ गए, लेकिन चालक ने ट्रैक्टर नहीं रोका और दरोगा को रौंद दिया, जिसके बाद उन्हें गंभीर चोटें आईं और फिर उनकी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें: UP News: सुभासपा के मुखिया ओमप्रकाश राजभर ने खुद को बताया दो-मुहा सांप!
इसी घटना को लेकर जब बिहार के शिक्षामंत्री चंद्रशेखर से सवाल पूछा गया था, उन्होंने कहा की ऐसी घटनाएं होती रहती हैं। हालांकि आगे उन्होंने ये भी कहा की इस घटना को संज्ञान में लिया गया है, आगे जो भी उचित करवाई होगी उसके बारे में जानकारी मिलेगी और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा भी मिलेगी।
इसी बयान को लेकर जमुई से सांसद चिराग पासवान ने एक्स (ट्विटर) पर ट्वीट करते हुए लिखा की “मुख्यमंत्री जी , राज्य में बालू तस्करों का तांडव सिर चढ़ कर बोल रहा है। ऐसे में सवाल आपके नेतृत्व पर भी उठते हैं की क्या ये सब आपके संरक्षण में हो रहा है? और नहीं तो अब तक कोई ठोस कदम क्यों नहीं उठाए गए। अवैध बालू खनन से कहीं नदी में डूबने से मौत हो रही है तो कहीं अनियंत्रित वाहन सुरक्षाबलों को कुचल रहे हैं। जरूरी है कोई ठोस कदम उठाकर बिहारियों की जान बचाई जाए।” इस घटना पर राजनीती तेज होती नजर आ रही है।
Latest posts:-
- उत्तर प्रदेश सरकार ने जारी किया 2024 का कैलेंडर, इतने दिन रहेगी छुट्टी
- UP News: रोडवेज की इन बसों के किराए में 10 फीसदी की कटौती, जानिए वजह
- Gorakhpur News: नई कार दिलाने के लिए मांगे 3.80 लाख रुपये, अब नहीं कर रहे वापस
- Bihar news: केसी त्यागी बोले, चुनाव में I.N.D.I.A गठबंधन नहीं, कांग्रेस की हार हुई है
- अपनी ही रेडर के फीचर्स के साथ आ रही है TVS Seria 125! जानिए कीमत