UP News: पिछले कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रीमंडल में शामिल होने की अटकलों के बीच सुभासपा के मुखिया ओमप्रकाश राजभर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने ने बताया की इंडिया गठबंधन के कई बड़े नेता उनसे संपर्क में हैं, उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार के बाद ये फैसला होगा की किसके साथ जाना है।

विधानसभा चुनाव में सपा के साथ रहने वाले ओमप्रकाश राजभर फिर NDA का हिस्सा हैं और अब उनके मंत्री बनने की बात सामने आ रही है। पहले ये बताया जा रहा था की वो दिवाली से पहले ही शपथ लेंगे, लेकिन ऐसा होता हुआ नजर नहीं आया। अब जो खबर आ रही है उसके मुताबिक इस महीने के अंत तक ओमप्रकश राजभर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री बन जाएंगे।

अपने मंत्री बनने में देरी होने पर राजभर ने थोड़ी नाराजगी जताते हुए एक बयान दिया, जिसमें उन्होंने बताया की आगामी लोकसभा चुनाव को देखते बनाए गए इंडिया गठबंधन के कई बड़े नेता उनके संपर्क में हैं। इसके साथ उन्होंने ये भी कहा की “सभी नेता दो-मुहे सांप होते हैं, वो कभी भी किसी के साथ जा सकते हैं, इसमें उन्होंने खुद को भी गिनाया।

ये भी पढ़ें: Gorakhpur News: 138 साल में पहली बार मनेगा गोरखपुर जंक्शन का स्थापना दिवस, तैयारियां शुरू

राजभर के इस बयान के बाद से ये अटकलें लगाई जा रही हैं की वो फिर अपना पाला बदलने जा रहे हैं, हालांकि उनकी या फिर उनकी पार्टी की ओर से ऐसा कोई भी बयान नहीं दिया गया है की वो पार्टी बदल रहे हैं। आपको बता दें की अगले साल देश में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं और अभी होने वाली सभी राजनितिक उठापटक इसी को लेकर है।

राजभर अपने इस बयान से एनडीए को ये संकेत देने की कोशिश कर रहे हैं की अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वो पार्टी से अलग होकर इंडिया गठबंधन से जुड़ सकते हैं। अब देखना होगा की अन्य नेता ओमप्रकाश राजभर के इस बयान को लेकर क्या प्रतिक्रिया देते हैं।

Latest posts:-