Gorakhpur News: रोजाना लाखों यात्रियों के लिए आवागमन का प्रमुख स्थान बन चुके गोरखपुर जंक्शन पर अगले साल के पहले महीने में कुछ खास होने वाला है। ये खास कुछ और नहीं, बल्कि गोरखपुर जंक्शन के स्थापना दिवस को मानना है। जी हाँ, इतिहास में पहली बार गोरखपुर जंक्शन का स्थापना दिवस मनने जा रहा है।

15 जनवरी 1885 को अस्तित्व में आए गोरखपुर जंक्शन से देश के हर हिस्से में जाने के लिए ट्रैन मिल जाती है। अब बारी है इसकी उपलदब्धियों को मनाने की, रेलवे आधिकारी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 15 जनवरी 2024 को गोरखपुर जंक्शन अपनी स्थापना का 138 वां साल मनाने जा रहा है।

इस दिन केक काटकर इस ख़ुशी को मनाया जाएगा। इसके साथ ही वंदे भारत ट्रेन के यात्रियों का गुलाब देकर स्वागत भी किया जाएगा। पूर्वोत्तर रेलवे के बेस का तौर पर गोरखपुर का नाम उपर रहा है, स्थापना दिवस के मौके पर गोरखपुर जंक्शन से जुडी सभी यादों को प्रदर्शित किया जाएगा, इस प्रदर्शनी में कुछ पुरानी यादें भी देखने को मिलेंगी।

ये भी पढ़ें: Bihar News: जमुई में चेकिंग के लिए निकले दरोगा को ट्रैक्टर से रौंदा, मौत

इसके साथ आज की पीढ़ी को पहले की बातों को भी जानने का मौका मिलेगा। इससे पहले कभी भी स्थापना दिवस नहीं मनाया गया, लेकिन इस बार रेलवे प्रशाशन ने इसे मनाने का फैसला किया है, इसे यादगार बनाने के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

नार्थ-ईस्ट रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया की रेलवे स्टेशन की ऐतिहासिकता से आम लोगों को अवगत कराना ही इसका मकसद है, फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से गोरखपुर जंक्शन के इतिहास को यात्रियों को अवगत कराया जाएगा। गोरखपुर जंक्शन पूर्वोत्तर रेलवे का पहला स्टेशन है, जहां ऐसा आयोजन किया जाने वाला है। आगे आने वाले समय में ये और भी जगहों पर देखने को मिलेगा।

Latest posts:-