UP News: उत्तर प्रदेश के जेलों पर बढ़ते बोझ को देखते हुए मुख्यमंत्री ने उपाय करने का निर्देश दिया था, जिसकी बानगी अगले महीने से देखने को मिलने वाली है। प्रयागराज में प्रदेश की तीसरी सबसे बड़ी जेल बनकर तैयार है, जी हाँ प्रयागराज की नैनी जेल से कैदियों की भीड़ को कम करने के लिए नई जेल का निर्माण किया गया है।

आपको बता दें की प्रयागराज की नैनी जेल की क्षमता 2000 कैदियों की है, लेकिन अभी यहां 4 हजार से अधिक कैदी हैं, जोकि सुरक्षा की दृस्टि से सही है। अगले महीने से नई जेल में कैदियों को शिफ्ट किया जाएगा। इससे नैनी जेल पर बोझ कम होगा और सुरक्षा भी स्थिर रहेगी। प्रयागराज में बनी नई जेल में 2800 कैदियों को रखने की क्षमता है, इसे जरुरत पड़ने पर बढ़ाया भी जा सकता है।

नई जेल में अपने आप में खास होने वाली है, यहां वो सभी इंतजाम होने वाले हैं जो आज की जरुरत हैं। 65 एकड़ भूमि पर बनी इस जेल को तैयार करने में 173 करोड़ रुपये की लागत आई है। इस जेल में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के साथ महिलाओं और उनके छोटे बच्चों के लिए अलग जगह बनाई गई है। मिली जानकारी के मुताबिक प्रयागराज की ही तरह अन्य कुछ जिलों में भी जेल का निर्माण किया जा रहा है, ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके।

ये भी पढ़ें: Subrata Roy News: गोरखपुर से गहरा नाता रहा है सुब्रत रॉय का, इस इलाके में रहते थे

प्रदेश सरकार अपराध पर लगाम लगाने के लिए प्रतिबद्ध है और इसी वजह से पिछले कुछ सालों में कैदियों की संख्या बढ़ी है। इसी को कंट्रोल करने के लिए अन्य उपाय भी किए जा रहे हैं, आने वाले समय में ये सभी पहलु नजर आने वाले हैं।

Latest posts:-