Train News: छठ पर्व को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशाशन ने ट्रेनों के संचालन को बढ़ाने का फैसला किया है, इसका कोई भी परिणाम दिखता हुआ नजर नहीं आ रहा है। देश के अलग-अलग हिस्सों से आ रहे यात्री बताते हैं की ट्रेन में इस समय बुरा हाल है, 100 की जगह 300 यात्री सफर कर रहे हैं।

उपर से रेलवे की ओर से कोई भी अन्य सुविधा नहीं दी जा रही है। रेलवे में बदइंतजामी का ये हाल हर साल देखने को मिलता है और हर बार यात्रियों का यही हाल होता है। आपको बता दें की आज से दो दिन बाद पुरे देश में धूम-धाम से छठ पर्व मनाया जाएगा, इस त्यौहार को सबसे अधिक बिहार और उत्तर प्रदेश में मनाया जाता है।

ऐसे में बड़ी संख्या में लोग बड़े शहरों से अपने घर की ओर जाते हैं, जिसकी वजह से ट्रेनों में भीड़ काफी बढ़ जाती है। रेलवे की ओर से हर साल छठ स्पेशल ट्रेन चलाई जाती है, लेकिन भीड़ इतनी अधिक होती है की यात्री बदइंतजामी के शिकार हो जाते हैं।

ये भी पढ़ें: UP News: प्रयागराज के नैनी जेल से शिफ्ट होंगे कैदी! जानिए कहां जाएंगे

भीड़ इतनी अधिक है की एसी कोच में भी जनरल डब्बे वाली स्थिति बनी हुई है और स्लिपर का हाल ही मत पूछिए। यूपी बिहार जाने वाले सभी ट्रेने फुल हैं, कहीं-कहीं ऐसे हालात हो चुके हैं की कन्फर्म टिकट होने के बाद भी लोग अपनी सीट तक नहीं पहुँच पा रहे हैं।

नई दिल्ली से पटना जाने वाली ट्रेन में तीन महीने पहले ही कन्फर्म टिकट लेकर अपने परिवार के साथ स्टेशन जाने वाले सतीश कुमार बताते हैं की ट्रेन आई, लेकिन भीड़ होने की वजह से वो बैठ न सके और अब वो वापस जा रहे हैं। ये हालात सिर्फ एक जगह नहीं, बल्कि सभी जगहों पर है।

Latest posts:-