Gorakhpur News: गोरखपुर लखनऊ होते हुए प्रयागराज तक वंदे भारत चलाने के प्रस्ताव को बोर्ड ने मंजूरी दे दी है। आपको बता दें मंजूरी के साथ ही संसोधित समय सारणी भी जारी कर दी गयी है। वर्तमान में वंदेभारत जहां लखनऊ से गोरखपुर रात 11:25 बजे पहुँचती है। वही बदली वयवस्था लागु हो जाने से 45 मिनट पहले रात 10:40 बजे ही गोरखपुर पहुंच जाएगी।
गोरखपुर से लखनऊ जाने में कोई बदलाव नहीं किया गया है। लखनऊ से प्रयागराज के लिए वंदेभारत 10:35 बजे रवाना होगी और रायबरेली होते हुए 1:35 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। जबकि वापसी में प्रयागराज से दोपहर 3:15 बजे रवाना होकर शाम 6:15 बजे लखनऊ पहुंचेगी और यह से 6:30 बजे गोरखपुर के लिए प्रस्थान करेगी।
ट्रैक की बढ़ेगी स्पीड लिमिट
बोर्ड से हरी झंडी मिलने के बाद एक हफ्ते के अंदर किसी भी दिन इसका शुभारंभ किया जा सकता है। बोर्ड से हरी झंडी मिलने के बाद ट्रैन संचलन को लेकर रेलवे प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है। ट्रैक की गति क्षमता बढ़ने की प्रक्रिया चल रही है। ठहराव और समयसारणी तय हो गई है।
ये भी पढ़े: UP News: राम मंदिर के आस-पास परिंदा भी नहीं मार पाएगा पर, CISF ने तैयार किया खांका
प्रयागराज में उद्घाटन समारोह को लेकर उतर मध्य रेलवे में भी तैयारी चल रही है। संभावना जताई जा रही है कि नई सेवा का शुभारंभ उतर रेलवे लखनऊ से होगा। वंदेभारत चलने के पहले पूर्वोत्तर रेलवे अयोध्या व लखनऊ के रास्ते गोरखपुर से प्रयागराज तक चलाने का प्रस्ताव तैयार किया गया था।
LATEST POSTS:-
- उत्तर प्रदेश सरकार ने जारी किया 2024 का कैलेंडर, इतने दिन रहेगी छुट्टी
- UP News: रोडवेज की इन बसों के किराए में 10 फीसदी की कटौती, जानिए वजह
- Gorakhpur News: नई कार दिलाने के लिए मांगे 3.80 लाख रुपये, अब नहीं कर रहे वापस
- Bihar news: केसी त्यागी बोले, चुनाव में I.N.D.I.A गठबंधन नहीं, कांग्रेस की हार हुई है
- अपनी ही रेडर के फीचर्स के साथ आ रही है TVS Seria 125! जानिए कीमत