बिहार सरकार में मंत्री और अपने बेबाक अंदाज के लिए जानें जाने वाले तेज प्रताप यादव एक बार फिर सुर्खियों में आ गए है। इस बार ना तो उन्होनें कोई बांसुरी बजाई है और ना ही भगवान के अवतार में दिखे है। दरअसल तेज प्रताप यादव काशी नगरी वाराणसी में भगवान के दर्शन के लिए पहुंचे हुए थे। वहां वो सिगरा क्षेत्र के एक प्राइवेट आरकेडिया होटल में ठहरे हुए थे की तभी बिना बताए रात को करीब 1 बजे उनके सारे समान को होटल से बाहर कर दिया गया।

क्या है पूरा मामला

आपको बता दें की लालू यादव के बड़े बेटे वाराणसी के दौरे पर थे वहां उन्होनें एक होटल सिर्फ एक दिन के लिए बुक किया था। दिन भर के कार्यक्रम के बाद देर रात जब तेज प्रताप होटल पहुंचे तो उन्होने अपना समान कमरे में नहीं पाया। जिसके बाद होटल के मैनेजर को तलब किया गया होटल के मैनेजर ने बताया की रूम सिर्फ एक दिन के लिए ही बुक था। रात 12 बजे के बाद कमरे से सारा सामान निकालने के बाद सिक्योरिटी रूम में रख दिया गया था।

ये भी पढ़े: भूलकर भी दिन में ना करें हनुमान जी की पूजा,वरना ऐसी पलटेगी किस्मत की ज़िन्दगी भर पछतायेंगे

ये बात जैसे तेज प्रताप को पता चली उन्होनें होटल के सीसीटीवी को चेक करने के लिए कहा। उन्होने खुद सीसीटीवी भी चेक किया। उनके समर्थकों ये बात जैसे पता चली उन्होनें पुलिस को इसकी जानकारी दी। फिलहाल इस पर केस दर्ज करने की माग भी समर्थकों द्वारा की जा रही हैं। रात को करीब 1:45 पर तेज प्रताप फिर होटल से बाहर आ गए हालांकि उन्होनें इस पूरे प्रकरण पर नाराजगी जताई है। आपको बता दे की पुलिस इस मामले की जाँच कर रही हैं।

सुरक्षा के लिहाज से बड़ा खतरा

तेज प्रताप के सहायक विशाल सिंह ने बताया की बिना पूछे मंत्री का कमरा खोला गया। उन्होनें बताया की आरकेडिया होटल के कमरा नम्बर 206 में तेज प्रताप रूके हुए थे जबकि कमरा नम्बर 205 में उनके सुरक्षा कर्मी रूके हुए थे। जब अस्सी घाट से घूम कर मंत्री होटल पहुंचे तो उनका सारा सामान रिसेप्सन पर रखा हुआ था। इस मामले को देखते हुए डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम ने इस मामले पर जांच के आदेश दिए है।

LATEST POSTS:-

आशीष राज Purvanchal Live के फॉउन्डिंग मेंबर और डायरेक्टर है, ये पिछले 7 सालों से पत्रकारिता के छेत्र में कार्यरत हैं। मूलरूप से गोरखपुर, उत्तर प्रदेश के रहने वाले आशीष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ डिजिटल...