अगर आप एक बाइक (Hero Splendor) लेने की सोच रहे है लेकिन अभी बजट थोड़ा कम है तो हम आपको आज एक ऐसी बाइक के बारे में बताने जा रहे है जिसे पूरे देश में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। आपको बता दें की अगर आप का बजट 1 लाख तक का है तो आप ये बाइक आसानी से ले सकते है। अब आप सोच रहे होगे की 1 लाख का बजट तो नहीं लेकिन यही बाइक लेनी है।

तो जनाब घबराए ना आपके पास एक और विकल्प है जिसके जरिए आप बाइक ले सकते है। आप चाहे तो Emi करके भी बाइक को ले सकते हैं। मतलब साफ है की अगर आपके पास 10 हजार से 15 हजार तक का बजट हो तो भी आप इस बाइक को ले सकते है।

हीरो की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक Splendor Plus को सबसे ज्यादा गांवो में पसंद किया जाता है। लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है की शहर में ये बाइक नहीं बिकती, शहरी इलाकों में लोकल काम के लिए भी इस बाइक का सबसे ज्यादा इस्तमाल किया जाता हैं।

ये भी पढ़े: बाजार में धूम- धड़का करने आ रहा है Vivo का ये स्मार्टफोन, 6000 mAh बैटरी के साथ होगा धमाल

कितना बनेगा Emi

Emi का ज्यादा या कम बनना ये सीधा आपके डाउनपेमेंट पर निर्भर करता है। अगर आप 10 हजार जमा करके बाइक लेते है तो महीनें के लगभग 4300 तक का Emi बनेगा। वहीं अगर आप 50 हजार डाउनपेमेंट करते है तो 2300 के आस-पास Emi बनेगी।

Splendor Plus माइलेज

हम भारतीय लोगों को अगर बाइक या कार में सबसे ज्यादा चाहिए होता है तो वो है माइलेज। अगर बात करें Splendor Plus के माइलेज की तो ये बाइक आपको 65 से 70 तक का माइलेज आसानी से दे सकती है। वहीं दूसरी तरफ किसी भी बाइक या कार में ज्यादा माइलेज या कम माइलेज गाड़ी को चलाने वाले पर निर्भर करता हैं। अगर किसी भी गाड़ी को एक स्पीड में चलाया जाए तो वो गाड़ी अच्छी माइलेज देगी।

Splendor Plus इंजन

शानदार माइलेज के साथ ऐसा नहीं है की इंजन दमदार नहीं है। कई बार तो ऐसी सड़को पर splendor का वीडियो देखने को मिलता है जहां Royal Enfield की बुलेट भी चढ़ नहीं पाती। कई लोगो ने तो ये भी दावा किया है की पहाड़ो में चलने के लिए बुलेट के बाद सबसे ज्यादा किसी बाइक का इस्तमाल होता है तो वो है Hero Splendor। कंपनी इस बाइक में आपको 97.7cc का इंजन देती है। वहीं इस बाइक में आपको 9.8 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता हैं।

LATEST POSTS:-

मीडिया के क्षेत्र में 2 साल का अनुभव है। समाचार नगरी से करियर की शुरुआत करते हुए बतौर फैक्टचेकर और कंटेंट राइटर के रूप में काम किया, जहां इन्हें 18 महीनों का अनुभव मिला। इसके बाद अलग-अलग पोर्टल पर...