Dream Astrology: हिंदू धर्म के अनुसार दिवाली (Diwali 2023) का त्यौहार काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. इस त्यौहार का वर्ष भर सभी बेसब्री से इंतजार करते है. इस त्यौहार पर लोग घर की साफ सफाई कर घर को अच्छे से सजाते है यही नहीं स्वयं भी नए कपडे पहन कर मां लक्ष्मी का ध्यान करते है और उनकी पूजा करते है. ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है, इससे जीवन में सुख समृद्धि आती है और जमकर पैसा बरसता है.

दिवाली (Diwali 2023) के 15 दिन पूर्व ही इसकी तैयारियां शुरू हो जाती है, ऐसे में अगर दिवाली से पूर्व आपको स्वप्न में यह चीजें दिखती है तो समझ जाइये आपके जीवन में परिवर्तन होने वाले है।

मां लक्ष्मी का दिखना है शुभ:

अगर दिवाली (Diwali 2023) से पहले या दिवाली के दौरान आपको स्वप्न में मां लक्ष्मी के दर्शन हो तो समझ जाइये की मां लक्ष्मी आप पर मेहरबान होने वाली है. यही नहीं आपके जीवन में पैसों से जुडी तंगी भी खत्म होगी और जमकर पैसा बरसेगा.

ये भी पढ़े: Dream Astrology: अगर सपने में दिख जाये हाथी तो मिलने वाली है यह गुड न्यूज़, जानिए

सपने में अमृत कलश दिखें तो जमकर बरसेगा पैसा:

स्वप्न शास्त्र (Dream Astrology) के अनुसार अगर आपको स्वप्न में अमृत कलश दिख जाये तो घर में सुख समृद्धि बरसने वाली है, अगर घर में कोई लम्बे समय से बीमार है तो अमृत कलश दिखने से सेहत में सुधार होगा. अगर आपके घर आए-दिन झगड़े होते है तो अमृत कलश दिखने से घर में प्रेम भावना और स्नेह बढेगा.

स्वप्न में सोने के सिक्के दिखना लाएगा मुनाफा

अगर आपको स्वप्न (Dream Astrology) में सोने के सिक्के दिखते है तो इसका मतलब है की अब आपकी जिंदगी में बुरा वक्त खत्म हो चुका है और अच्छा वक्त आपका इंतजार कर रहा है. बिजनेस करने वाले लोगो को जमकर मुनाफा होगा. और सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों को नौकरी मिलेगी.

गेहूं की फसल देखना

स्वप्न शास्त्र (Dream Astrology) के नियमों के आधार पर यदि आपको स्वप्न में गेहूं की फसल दिखती है तो यह शुभ संकेत दर्शाता है. अगर ऐसा होता है तो रुका हुआ धन मिलेगा और आर्थिक परेशानी भी जड़ से खत्म होती है.

LATEST POSTS:-

मीडिया के क्षेत्र में 2 साल का अनुभव है। समाचार नगरी से करियर की शुरुआत करते हुए बतौर फैक्टचेकर और कंटेंट राइटर के रूप में काम किया, जहां इन्हें 18 महीनों का अनुभव मिला। इसके बाद अलग-अलग पोर्टल पर...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *