Siwan News: “वीर शहाबू मत घबराना तेरे पीछे सारा जमाना” ये वो लाइने है जिन्हें कभी सीवान के रहने वाले लोग दिन में दो बार दोहराया करते थे। लेकिन 1 मई 2021 का वो दिन जिसने इस लाइन और इस नाम को कहीं ओझल कर दिया। फिजाए बदली और उस नाम के साथ सीवान भी बदल गया। लेकिन कहते है न की खून का असर होता है, ठीक वैसे ही सीवान में एक बार फिर उस सोए हुए नाम को जैसे मानों किसी गहरी नींद से जगा दिया गया हो। मोहम्मद शहाबुद्दीन का बेटा ओसामा शहाब भी अब उसी राह पर है, बुधवार को जब बिहार पुलिस ओसामा को लेकर मोतिहारी के लिए निकली तो उसके साथ 150 गाड़ियो का काफिला जुड़ गया। लोगों की मानें तो इस काफिले ने एकबार फिर से शहाबुद्दीन की याद दिला दी है।

ओसामा पर मोतिहारी में दर्ज है FIR

आपको बता दें की मोतिहारी के नगर थाना क्षेत्र के रानीकोठी में 1 अगस्त को कई राउंड फायरिंग की गई थी। जिसके बाद फरहान नाम के युवक ने ओसामा शहाब के नाम पर FIR करवाते हुए कहा की लोग कारबाईन से फायरिंग कर रहे थे। वहीं यह भी आरोप लगाया की बार बार ओसामा साहब ये कह रहे थे की हमको पहचानते हो ना सीवान से आए है। शहाबुद्दीन साहब हमारे अब्बू है। जानकारी के लिए बता दें की ओसामा शहाब समेत 100 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज है।

ये भी पढ़े: Hari Shankar Tiwari Death News: पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी का निधन, पढ़े पूरी कहानी

ओसामा साहब के जान को है खतरा

बता दें की जब ओसामा शहाब को मोतिहारी ले जाया जानें वाला था। तब ओसामा शहाब के वकील ने 28 अक्टूबर को एसीजेएस 9 की अदालत में ये आवेदन किया था, की ओसामा शहाब के जान को खतरा है । उनको भारी सुरक्षा में भेजा जाए।

सीवान के लोगों ओसामा पर है भरोसा

जब हमारे संवाददाता ने सीवान के लोगों से पूछा की ओसामा शहाब को लेकर आप क्या सोचते है? तब लोगों ने कहा की उन्हें ओसामा शहाब में शहाबुद्दीन वाले ही तेवर दिख रहे है। आगे बताते हुए यह भी कहा की सीवान में शहाबु के बाद किसी ने काम नहीं किया लेकिन अब शायद ओसामा शहाब साहब का अधुरा काम करेंगे। तो वहीं दूसरी तरफ रमेश नाम के युवक ने कहा की ओसामा शहाब जुनियर शहाबुद्दीन है।

LATEST POSTS:-

आशीष राज Purvanchal Live के फॉउन्डिंग मेंबर और डायरेक्टर है, ये पिछले 7 सालों से पत्रकारिता के छेत्र में कार्यरत हैं। मूलरूप से गोरखपुर, उत्तर प्रदेश के रहने वाले आशीष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ डिजिटल...