Gorakhpur News: लोकसभा चुनाव के ठीक पहले मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होनें है। ऐसे में लॉ एड ऑर्डर को बनाए रखने के लिए मध्य प्रदेश पुलिस ने गोरखपुर के 20 ऐसे बदमाशों की सूची जारी की है जिन्होनें वहां के अलग-अलग जिलों में वारदात को अंजाम दिया है। जानकारी के लिए बता दें की जब मुख्यालय से यह पत्र आया तब कैंट, कोतवाली, बांसगांव, गोरखनाथ, झंगहा, खोराबार, तिवारीपुर, चिलुआताल और बड़हलगंज पुलिस तस्दीक करने पहुंची तो यह पता चला की 20 में से 16 का पता फर्जी है।
16 के पते फर्जी तो 4 ने बदला स्थान
आपको बता दें की जब गोरखपुर पुलिस ने पता लगाया तो यह बात सामनें आई की जो पता थानों में दिया गया है वो पूरी तरह से फर्जी है। हालांकि जिन चार बदमाशों का पता सहीं भी था वो अब कहीं और रहते है जिनका पता किसी को नहीं है।
मध्य प्रदेश पुलिस के लिस्ट में 4,400 बदमाश यूपी के रहने वाले है
जब मध्य प्रदेश पुलिस ने लिस्ट जारी की तो ज्यादातर लोग चौक गए। जी हां लिस्ट में यूपी के 3675 वारंटी और 725 फरारी बदमाशों के नाम शामिल है। जिसके बाद डीजीपी कार्यालय द्वारा जिले के सभी पुलिस कप्तानों को वांछित चल रहे बदमाशों की सूची भेजी गई है।
ये भी पढ़े: Gorakhpur News: योगी के गढ़ में सेंध लगाने पहुंचे अखिलेश यादव, रैली को करेंगे संबोधित
इनका पता फर्जी
- शेख जमालुद्दीन, तकिया कवलदह, तिवारीपुर
- अनोद कुमार, दीवान बाजार, कोतवाली
- गोवर्धन उर्फ औरंगजेब, मोहद्दीपुर, कैंट
- इंद्रजीत पासवान, राजधानी, झंगहा
- राजेंद्र प्रसाद, निण्लसमवर, गोरखपुर
- संदीप कुमार, विशुनपुरा बड़हजगंज
- दिनेश सिंह, गांव महराजगंज, गोरखपुर
- प्रदीप कुमार, सालिगराम भवन, गोलघर
- जयप्रकाश, भैंसहा, खोराबार
- श्रीराम, ग्राम-लंघाडोल, जिला गोरखपुर
- भगवान सिंह, निवासी निणमलिभ, गोरखपुर
- चंदा उर्फ रामचंद्र राय, निवासी अमराडंडी दुर्गा मंदिर, गोरखपुर
- शहादत अली, हरैया, झंगहा
- लक्ष्मी प्रसाद परस्ते, गोरखपुर
- शेख जमालुद्दीन, गोरखनाथ
- मेहताब आलम, जसना, बांसगांव
इन्होंने बदल लिया पता
- शीलचंद्र, मानबेला, चिलुआताल
- राजेश पांडेय उर्फ स्वामी जी, हटवार, बांसगांव
- अब्दुल कलीम, पगाड़, बांसगांव
- मानवेंद्र शुक्ल, पुर्दिलपुर, गोरखपुर
LATEST POSTS:-
- उत्तर प्रदेश सरकार ने जारी किया 2024 का कैलेंडर, इतने दिन रहेगी छुट्टी
- UP News: रोडवेज की इन बसों के किराए में 10 फीसदी की कटौती, जानिए वजह
- Gorakhpur News: नई कार दिलाने के लिए मांगे 3.80 लाख रुपये, अब नहीं कर रहे वापस
- Bihar news: केसी त्यागी बोले, चुनाव में I.N.D.I.A गठबंधन नहीं, कांग्रेस की हार हुई है
- अपनी ही रेडर के फीचर्स के साथ आ रही है TVS Seria 125! जानिए कीमत