UP News: उत्तर प्रदेश के पूर्व DGP (पुलिस महानिदेशक) सुलखान सिंह ने बुन्देखण्ड को अलग राज्य बनाने के मुद्दे को और प्रखर तरीके से उठाने के लिए राजनीति में आने का फैसला किया। इसके लिए बाकायदा “बुंदेलखंड लोकतांत्रिक पार्टी” का गठन भी किया गया है।

नई पार्टी के गठन के बाद पहली बार मीडिया से रूबरू होते हुए सुलखान सिंह ने बताया की वो बुंदेलखंड को अलग राज्य बनाने की मांग को बड़े स्तर पर लेकर जाने के लिए तैयार हैं। उनकी मांग है की बुंदेलखंड को 15 अन्य जिलों के साथ मिलाकर एक नया राज्य बनाया जाए। इसके लिए उनकी पार्टी की ओर से अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी भी उतारे जाएंगे।

सुलखान सिंह ने जिन जिलों को नए राज्य में शामिल करने की बात कही है, उनमें उत्तर प्रदेश से हमीरपुर, महोबा, झांसी, बांदा, चित्रकूट और ललितपुर के साथ मध्यप्रदेश के दमोह, दतिया, सागर, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और अशोकनगर का नाम सामने आ रहा। बांदा के एक होटल में प्रेस वार्ता के दौरान सुलखान सिंह ने बताया की वो अपने क्षेत्र के विकास के लिए सक्रीय राजनीति में कदम रख रहे हैं और जरुरत पड़ी तो मांगों के लिए वो आंदोलन भी करेंगे।

ये भी पढ़ें: Bihar News: सिरफिरे ने पत्नी के घरवालों पर बरसाईं गोलियां, लखीसराय के पंजाबी मोहल्ले की घटना!

बता दें की बुंदेलखंड को नया राज्य बनाने की बात काफी लंबे समय से चल रही है, हालांकि कभी भी इसे लेकर आधिकारिक सूचना नहीं मिली। समय-समय पर कई पार्टियों ने इस मुद्दे पर चुनाव लड़ा, लेकिन अभी तक उसका कोई असर दिखता हुआ नजर नहीं आया है। अब देखना होगा की “बुंदेलखंड लोकतांत्रिक पार्टी” की ओर से उनकी मांग को लेकर क्या कदम उठाए जाते हैं।

Latest posts:-