Bike care tips: भारत में बाइक्स कोई लेकर एक अलग ही दिवानगी है, यही वजह है की हम दुनिया के सबसे बड़े दो-पहिया मार्केट के तौर पर भी जाने जाते हैं। लेकिन सिर्फ बाइक को खरीदना और चलाना ही बड़ी बात नहीं है, उसका ख्याल भी रखना होता है। बाइक केयर टिप्स की इस सीरीज में आज बात होगी की कैसे अपनी बाइक के माइलेज और परफॉरमेंस को बेहतर बनाया जाए। तो चलिए जानते हैं कुछ ऐसे उपाय जो आपकी बचत करवा सकते हैं।

इंजन का ख्याल

बाइक में सबसे बड़ी चीज उसका इंजन होता है, इसके बिना बाइक की कल्पना ही नहीं की जा सकती। कभी भी बाइक स्टार्ट करने के बाद उसे तुरंत ड्राइव नहीं करना चाहिए, इससे इंजन के अंदर घर्षण बढ़ जाता और इसके साथ पेट्रोल की खपत भी बढ़ जाती है। बाइक स्टार्ट करने के बाद उसे एक से दो मिनट तक चालू रहने देना चाहिए, ताकि फ्यूल पुरे इंजन में पहुंच जाए। इससे बाइक आराम से चलती है और ज्यादा तेल की खपत भी नहीं होती है।

हवा

बाइक के टायर्स में हवा चेक करवाते रहना चाहिए, हवा कम होने पर सारा भार इंजन पर पड़ता है और उसकी वजह से परफॉरमेंस में कमी आती है। परफॉरमेंस लो होने की वजह से बाइक का माइलेज भी कम हो जाता है।

ये भी पढ़ें: UP News: बुंदेलखंड को अलग राज्य बनाने की मांग को लेकर पूर्व DGP सुलखान सिंह ने किया पार्टी का गठन!

एयर फ़िल्टर

बाइक्स में एयर फ़िल्टर दिया गया होता है, ऑटो एक्सपर्ट बताते हैं की हर पांच सर्विसिंग के बाद आपको बाइक के एयर फ़िल्टर को बदल देना चाहिए। इससे परफॉरमेंस में सुधार होता है। ये उपाय ऐसे हैं की आप आसानी से अपना सकते हैं, बाकी टाइम से बाइक की सर्विसिंग भी करवाते रहना चाहिए।

Latest posts:-