भारत में बनी Triumph Speed 400 और Triumph Scrambler 400X बाइक्स को अब दुनिया के अलग-अलग देशों में एक्सपोर्ट किया जा रहा है। इंटरनेशनल मार्केट में एक नाम मलेशिया का भी है, यहां इन दोनों बाइक्स को लॉन्च करने का ऐलान कर दिया गया है। आपको बता दें की मलेशिया में इन दोनों बाइक्स को अगले साल यानी की 2024 की पहली तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है, पर ये भी मुमकिन है की लॉन्च प्रीपोंड की जाए।

मलेशिया में लॉन्च होने जा रही Triumph Speed 400 और Triumph Scrambler 400X के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन भारतीय मॉडल की तरह ही होने वाले हैं। वहां बाइक की जो कीमत होने वाली है, वो भी सामने आ रही है। इसके मुताबिक Triumph Speed 400 को RM26,900 (जोकि भारतीय रुपयों में करीब 4.78 लाख रूपए) और Triumph Scrambler 400X को RM29,900 (जोकि 5.31 लाख रूपए के बराबर है) में लॉन्च किया जाएगा।

भारत में Speed 400 की कीमत 2.33 लाख रुपये और Scrambler 400X की 2.63 लाख रुपये है। मलेशिया के अलावा इन बाइक्स को फिलीपींस, यूनाइटेड किंगडम के साथ और भी कई देशों में लॉन्च किया जा रहा है। जिन मार्केट्स को कंपनी कवर करने की सोच रही है, उनमें से ज्यादातर को 2024 से कवर किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Bike care tips: इन उपायों से बढ़ जाएगी बाइक की माइलेज, तुरंत अपनाएं

सीधे तौर पर रॉयल एनफील्ड के लिए चुनौती बनकर मार्केट में आईं इन बाइक्स को Triumph ने Bajaj auto के साथ मिलकर तैयार किया है। सितम्बर 2023 में Speed 400 अपने सेगमेंट की पांचवी सबसे अधिक बिकने वाली बाइक रही थी। इसमें मिलने वाले फीचर और स्पेसिफिकेशन शानदार होने के साथ-साथ बेहतर परफॉर्म भी करते हैं।

Latest posts:-