Bank Holiday December 2023: अगर आपको अगले महीने बैंक में कोई जरुरी काम है तो कोशिश करें की उसे इसी महीने निपटा लें, हम ऐसा क्यों कह रहे हैं ये आपको आगे पता चलने वाला है। जैसा की आप जानते ही होंगे की फेस्टिवल सीजन में बैंक काफी दिन बंद रहते हैंऔर इससे काम भी प्रभावित होता। ऐसा ही कुछ अगले महीने होने जा रहा है, बस अंतर ये है की अगले महीने कोई बड़ा फेस्टिवल नहीं है। अब आप सोच रहे होंगे की जब कोई फेस्टिवल नहीं है तो बैंक क्यों बंद रहेंगे।

बताया जा रहा है की अगले महीने अलग-अलग वजहों से 18 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। इसमें शनिवार और रविवार की छुट्टियाँ तो शामिल हैं ही, साथ ही कुछ ऐसे दिन भी हैं जब बैंक के कर्मचारी हड़ताल पर रहने वाले हैं। सरकारी छुट्टियों के अलावा अलग-अलग बैंक अगले महीने 6 दिन की हड़ताल करने वाले हैं।

हड़ताल के अलावा कुछ छुट्टियां ऐसी भी हैं, जो विशेष राज्य के फेस्टिवल को ध्यान में रखकर दी जाती हैं। जैसे एक दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड का स्थापना दिवस होने की वजह से वहां छुट्टी रहेगी। 19 दिसंबर को गोवा में मुक्ति दिवस के मौके पर बैंकों में अवकास रहेगा। ऐसे में आप भी बैंक से जुड़े जरुरी काम को जल्द से जल्द निपटा लें, नहीं तो अगले महीने असुविधा हो सकती है।

ये भी पढ़ें: भारत से मलेशिया जाते ही Triumph की इन बाइक्स की कीमत हुई दोगुनी! रॉयल एनफील्ड के…

इन बैंकों के हड़ताल

चार दिसंबर को पंजाब नेशनल बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक और स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर रहने वाले हैं। पांच दिसंबर को बैंक ऑफ़ इंडिया और बैंक ऑफ़ बड़ौदा, छह को कैनरा बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया, सात को इंडियन और यूको बैंक, आठ को यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया और बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र और 11 तारीख को सभी निजी बैंक बंद रहने वाले हैं।

Latest posts:-