नई दिल्ली: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अयोध्या दौर पर पहुंचे, जहां उन्होंने निर्माणाधीन श्री राम एयरपोर्ट का निरिक्षण किया और जरुरी निर्देश दिए। ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ केंद्रीय मंत्री वी के सिंह भी मौजूद रहे, इस दौरान एक समीक्षा बैठक की है और अयोध्या में चले रहे विकास कार्यों की समीक्षा की गई। इस बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे, इसके बाद सभी ने रामलाल और फिर हनुमान गढ़ी में दर्शन-पूजन किए।

बता दें की 22 जनवरी को अयोध्या में राममंदिर का उद्घाटन होना है, इसी को लेकर तैयारियां चल रही हैं। इसी को लेकर समय-समय पर मंत्रियों का दौरा हो रहा है, ताकि किसी स्तर पर कोई कमी न रह जाए। अधिकारीयों का कहना है की राममंदिर उद्घाटन तक एयरपोर्ट का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा और उसके साथ ही घरेलु उड़ानों का संचालन भी।

सिर्फ हवाई ही नहीं, अन्य यात्रा मार्गों के लिए प्लान तैयार किए गए हैं, ताकि अयोध्या आने वाले किसी भी श्रद्धालु को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। अगले साल से अयोध्या के लिए कुछ विशेष ट्रेनों को भी शुरू किया जाने वाला है, क्योंकि आज भी देश की एक बड़ी आबादी आवागमन के लिए ट्रेन पर निर्भर है। माना जा रहा है की राममंदिर उद्घाटन के एक साल के अंदर चार करोड़ लोग अयोध्या आने वाले हैं, ऐसे में तैयारियां भी बड़ी होनीं चाहिए।

ये भी पढ़ें: Bihar: सरकार ने बढ़ाई लिमिट, अब 30 लाख रुपये की गाड़ी रख सकेंगे मंत्री और हाईकोर्ट के जज!

22 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम में बड़ी-बड़ी हस्तियां आने वाली हैं, इसमें हजारों की संख्या में संत भी शामिल हैं। राममंदिर ट्रस्ट की ओर से सभी को निमंत्रण भेजा जा रहा है, कुछ खास लोगों को ट्रस्ट के अध्यक्ष चंपत राय खुद आमंत्रित कर रहे हैं। इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हैं।

Latest posts:-