Gorakhpur News: गोरखपुर के पीपीगंज थाने पर तैनात एक हेड कांस्टेबल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा है, जिसके जांच के आदेश दे दिए गए हैं। एसएसपी के आदेश पर इस मामले की विभागीय जांच की बात कही गई है, बताया जा रहा है की अगर आरोप सही पाए जाते हैं तो कार्यवाही और कड़ी हो सकती है। मुमकिन है की आरोप सिद्ध होने पर नौकरी से बर्खास्त कर दिया जाए।

पिछले दिनों थानों के निरीक्षण पर निकले एसएसपी गौरव ग्रोवर ने पीपीगंज थाने पर जनसुनवाई रजिस्टर को चेक किया और कुछ फरियादियों से उनकी समस्या की सुनवाई और हल के बारे में जानकारी लेनी चाही। इसके लिए फरियादियों को फ़ोन भी लगाया गया। थाने पर आए फरियादी ने कांस्टेबल रंजन तिवारी पर एक हजार रुपये मांगने का आरोप लगाया। जिसके तुरंत बाद एसएसपी ने जांच के आदेश दे दिए।

बताया जा रहा है की अन्य थानों पर भी ऐसी ही गोपनीय जांच चल रहे है, इसकी निगरानी खुद एसएसपी कर रहे हैं। बताया जा रहा है की जिन भी पुलिसकर्मियों के खिलाफी कोई शिकायत मिलेगी, उनके खिलाफ कड़ी करवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: अयोध्या दौर पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया! रामलला के दरबार में लगाई हाजिरी

बता दें की गोरखपुर पुलिस में एसएसपी पद पर तैनात गौरव ग्रोवर पहले भी ऐसी जांच करते रहे हैं और उनका कहना है की जो भी थाने में शिकायत लेकर पहुंचे उसकी समस्या को तुरंत सुना जाना चाहिए और जरुरत के मुताबिक करवाई की जानी चाहिए। किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार की खबर मिलने पर सम्बंधित को जवाब देना होगा, दोषी सिद्ध होने पर उसके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा।

Latest posts:-