YouTuber Malti: यूट्यूबर मालती चौहान मौत के मामले में एक नया मोड़ सामने आ रहा है, जिसमें बताया जा रहा है की मालती की हत्या हुई है। मिल रही जानकारी के मुताबिक मालती का पति विष्णु उसे रोज मारता था और साथ में जान से मारने की धमकी भी, जिसके बाद आहत होकर मालती ने खुद को फंदे से लटका लिया और उसकी मृत्यु हो गई।

उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर की इस घटना ने सभी को हैरान परेशान कर दिया है, मालती नाम की एक यूट्यूबर ने कुछ दिनों पहले ही पुलिस में ये तहरीर दी थी की उसके और उसके पति के बीच सबकुछ सही नहीं चल रहा है और विष्णु (मालती का पति) रोज मारपीट करता है। उस वक़्त तो पुलिस ने दोनों पक्षों को समझकर भेज दिया था, लेकिन ज्यादा समय तक पुलिस का समझाना काम नहीं आया।

जिले के महुली क्षेत्र के काली जगदीशपुर निवासी मालती यूट्यूब पर वीडियो बनाती थी, उसके चैनल पर अच्छे-खासे सब्सक्राइबर भी थे, लेकिन मालती अपने निजी जीवन में उतनी खुश नहीं थी, जितना वो लोगों को मनोरंजन देने के लिए रहती थी।

ये भी पढ़ें: Gorakhpur news: बिजली निगम को लगाया लाखों का चुना, लोड बढ़ते ही हुए हैरान

बुधवार को आम दिन की तरह रात में खाना खाने के बाद मालती अपने कमरे में सोने चली गई, लेकिन सुबह में काफी देर तक दरवाजा नहीं खुलने पर परिवारवालों को चिंता होने लगी, जिसके बाद दरवाजे को तोडा गया। जब लोग अंदर घुसे तो देखा की मालती फंदे से लटकी मिली, ये देखते ही चींख-पुकार मच गई और आस-पास लोग भी इक्कठा हो गए।

इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले की जांच हर एंगल से की जा रही है। मालती के पिता ने अपने दामाद (विष्णु) के खिलाफ दहेज़ मांगने और बेटी की हत्या का केस दर्ज कराया है। पुलिस ने विष्णु को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

Latest posts:-

आशीष राज Purvanchal Live के फॉउन्डिंग मेंबर और डायरेक्टर है, ये पिछले 7 सालों से पत्रकारिता के छेत्र में कार्यरत हैं। मूलरूप से गोरखपुर, उत्तर प्रदेश के रहने वाले आशीष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ डिजिटल...