Hero Razer Electric: हीरो मोटर कंपनी बहुत जल्द अपनी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है, माना जा रहा है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को Hero Razer Electric के नाम से लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल, कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर के कुछ भी नहीं कहा है। लेकिन सूत्रों का कहना है कि कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को नेक्स्ट जेनरेशन इलेक्ट्रिक स्कूटर के मद्देनजर बना रही है। और इसके तहत आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में तमाम तरीके की आधुनिक फीचर्स और नए फंक्शन देखने को मिल सकती है।

फिलहाल, इंटरनेट पर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक तस्वीर भी वायरल हो रही है, जिसमें देखा जा सकता है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी अलग देखने में लग रहा है। इसका काले और उजले रंग का कॉन्बिनेशन भी काफी बेहतरीन लग रहा है। और माना जा रहा है कि इसका मॉडल काफी हद तक स्पोर्ट्स बाइक से इंस्पायर हो सकता है। आपको बता दे, हीरो मोटर कंपनी की यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिर्फ एक कलर ऑप्शन में देखने को मिल सकता है, इतना ही नहीं बल्कि इसके सिर्फ एक वेरिएंट को ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है।

Hero Razer Electric की बैटरी और रेंज

हीरो मोटर कंपनी के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 4.5 kwh का बैटरी देखने को मिल जाता है। फिलहाल, इसके मोटर को लेकर के आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा गया है। लेकिन माना जा रहा है कि इस बैटरी पावर को फुल चार्ज होने में लगभग 4.30 घंटे का समय लग सकता है।

ये भी पढ़े: Hero Galmour vs Tvs Raider: कौन है सबसे बेस्ट? कम से कम शब्दों में डिटेल रिपोर्ट

वहीं, इसके रेंज को लेकर के अभी तक कुछ भी नहीं कहा गया है। लेकिन तमाम मीडिया रिपोर्ट्स का मानना है कि एक फुल चार्ज में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर लगभग 120-150 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है। बता दे, की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए इसके दोनों टायर में डिस्क ब्रेक भी दिया जा सकता है।

Hero Razer Electric की फीचर्स और कीमत

Hero मोटर कंपनी के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको काफी सारे आधुनिक फीचर्स जैसे कि फास्ट चार्जिंग, एलईडी हेडलाइट, मोबाइल कनेक्टिविटी, टाइम क्लॉक और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल सकते हैं। वहीं, इसके कीमत की बात की जाए तो फिलहाल कहा जा रहा है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लगभग 1.50 लाख रुपए के एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।

LATEST POSTS:-

आशीष राज Purvanchal Live के फॉउन्डिंग मेंबर और डायरेक्टर है, ये पिछले 7 सालों से पत्रकारिता के छेत्र में कार्यरत हैं। मूलरूप से गोरखपुर, उत्तर प्रदेश के रहने वाले आशीष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ डिजिटल...