Hero Galmour vs Tvs Raider: 125cc इंजन के साथ आने वाली दो बाइक्स इस समय चर्चा में बनी हुई हैं, इनकी खूबियां और परफॉरमेंस सभी को पसंद भी आ रही हैं। ऐसे में हम आपके लिए एक विस्तृत रिपोर्ट लेकर आ चुके हैं, जो बताएगी की कैसे इन दोनों बाइक्स में से अपने लिए सही का चयन कर सकते हैं। इन बाइक्स के नाम Hero Glamour और Tvs Raider हैं।

हीरो मोटोकॉर्प द्वारा ग्लैमर का नया एडिशन हाल ही में लॉन्च किया गया है। यही नहीं, tvs ने भी रेडर का नया सुपर स्क्वाड एडिशन भी लॉन्च किया है। दोनों बाइक्स अपने सेगमेंट में काफी पॉपुलर हैं। स्टाइल, लुक और डिजाइन को ध्यान में रखते हुए आइए देखते हैं कौन सी बाइक रहेगी आपके लिए बेस्ट।

इंजन

हीरो ग्लैमर में 124 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है जो 10.7 hp की पावर और 10.6 nm का टॉर्क पैदा करता है। ये 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। बाइक की फ्यूल टैंक क्षमता 10 लीटर की है और कंपनी जो दावा करती है उसके मुताबिक इसकी माइलेज 55 किमी प्रति लीटर है।

अगर फ्यूल टैंक को फुल कर दें, तो आराम से 550km तक का सफर तय कर सकते थे। बाइक की टॉप स्पीड 95 किमी प्रति घंटा है, ये आपको स्पोर्ट्स बाइक वाली फील देगी। वहीं टीवीएस रेडर 124 सीसी सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ आती है,इसमें 11.2 hp पावर और 11.2 nm टॉर्क पैदा करने की क्षमता है। इसे भी 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। आता है। बाइक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 10 लीटर है, जोकि 56 किमी प्रति लीटर का माइलेज के साथ शानदार हो जाती है।

ये भी पढ़ें: YouTuber Malti की मौत मामले में आया नया मोड़! जानिए उसके साथ क्या करता था विष्णु

सस्पेंशन और फीचर्स

हीरो ग्लैमर में टेलिस्कोपिक फोर्क हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन है। वैरिएंट्स के अनुसार डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक विकल्प उपलब्ध हैं। 18 इंच टायर के साथ राइड काफी स्मूथ बन जाती है। दूसरी ओर, टीवीएस रेडर में टेलिस्कोपिक और मोनोशॉक सस्पेंशन, डिस्क और ड्रम ब्रेक विकल्प और 17-इंच व्हील साइज है।

दोनों बाइक्स में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ट्रिपमीटर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट की सुविधा दी गई है। हीरो ग्लैमर 125 ड्रम वेरिएंट की कीमत 81,338 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। वहीं, टीवीएस रेडर 125 सिंगल सीट डिस्क वेरिएंट की कीमत 97,054 रुपये (एक्स-शोरूम) है। ये कीमतें वेरिएंट के आधार पर बदलती हैं, जैसे की डिस्क ब्रेक मॉडल खरीदने पर अधिक रकम खर्च करनी होगी।

Latest posts:-

आशीष राज Purvanchal Live के फॉउन्डिंग मेंबर और डायरेक्टर है, ये पिछले 7 सालों से पत्रकारिता के छेत्र में कार्यरत हैं। मूलरूप से गोरखपुर, उत्तर प्रदेश के रहने वाले आशीष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ डिजिटल...