Gorakhpur News: शादी में वर और वधू एक दूसरे को जयमाला पहनाते है जिसके बाद उन्हें बड़ो का आशीर्वाद मिलता है। लेकिन गोरखपुर के एक जोड़े ने जयमाला के ठीक बाद सीधा राइफल ही उठा लिया और तस्वीरें खीचवाने लगे। हालांकि इसके बाद कुछ नहीं हुआ और दोनों बड़े आराम से अपनी शादी शुदा जिंदगी गुजार रहे थे। लेकिन तभी गोरखपुर पुलिस की नजर इनकी उस जयमाला वाली वायरल तस्वीर पर पड़ गई। जिसके बाद इनकी मुश्किलें बढ़ गई है। अब राइफल दिखा कर तस्वीर खीचाने वाले भौकली जोड़ो के फोटो को पुलिस ने संज्ञान में ले लिया है और इसकी जांच भी शुरू कर दी गई है।
पहले भी जेल जा चुके है दूल्हे राजा
आपके जानकारी के लिए बता दें की वायरल तस्वीर में दिख रहे दूल्हे राजा को पहले भी गोरखपुर पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। कूड़ाघाट निवासी रजत अग्रहरी को इससे पहले जुआ खिलाने के आरोप में जेल भेजा गया था। इत्तेफ़ाक़ की बात यह है की उस समय इनकी जुआ खेलते हुए फोटो वायरल हुई थी।
क्या पूरा मामला
दरअसल कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर असलहा लेकर दूल्हें और दुल्हन की तस्वीर वायरल होने लगी। मामले की जानकारी होने के बाद जब गोरखपुर पुलिस ने छानबीन शुरू की तब पता चला की कूड़ाघाट के अग्रहरी गली में रहने वाले जोड़े की तस्वीर है। फोटो में यह साफ देखा जा सकता है की दूल्हा-दुल्हन ने 12 बोर का असलहा हाथो में पकड़ा हुआ है।
ये भी पढ़े: Gorakhpur News: गोरखपुर के पुलिस ने निकाली रईसजादे की हेकड़ी, कार से कर रहा था स्टंट
एम्स थाना करेगी कार्यवाई
आपको बता दें की एसपी सिटी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नेाई ने मीडिया को यह जानकारी दी है की यह तस्वीर एक साल पुरानी है। हालांकि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, और एम्स थाना प्रभारी को कार्यवाई के निर्देश दिए गए है।
LATEST POSTS:-
- उत्तर प्रदेश सरकार ने जारी किया 2024 का कैलेंडर, इतने दिन रहेगी छुट्टी
- UP News: रोडवेज की इन बसों के किराए में 10 फीसदी की कटौती, जानिए वजह
- Gorakhpur News: नई कार दिलाने के लिए मांगे 3.80 लाख रुपये, अब नहीं कर रहे वापस
- Bihar news: केसी त्यागी बोले, चुनाव में I.N.D.I.A गठबंधन नहीं, कांग्रेस की हार हुई है
- अपनी ही रेडर के फीचर्स के साथ आ रही है TVS Seria 125! जानिए कीमत