गोरखपुर के एक बड़े कपड़ा व्यापारी के बेटे की गोरखपुर पुलिस द्वारा हेकड़ी निकाली गई है। आपको बता दें की जिले के एसपी सिटी Krishan Kumar Bishnoi अपने रूटीन दौरे पर थे की तभी उनकी नजर ब्लैक कलर की एक Ford Endeavour एसयूवी पर पड़ी। जो बड़े ही तेजी से गलत तरीके से ओवरटेक करते हुए जा रही थी। जानकारी के लिए बता दें की पैडलेगंज और मोहद्दीपुर के रास्ते पर इस गाड़ी के द्वारा काफी स्टंट किया जा रहा था। नागरिकों को ऐसा लग रहा था जैसे मानों कोई Car Racing गेम चल रहा हो।
कार के स्पीड और स्टंट से डर गए थे लोग
सोमवार रात को Black Endevour को जो भी देख रहा था, वो सहम उठा। दरअसल स्टंट के अलावा कार को तेजी से आम लोगों के कार/बाइक के पास ले जाकर गलत तरीके से ओवरटेक किया जा रहा था। तभी वहां से गुजर रहे गोरखपुर के एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई की नजर उस काली रंग की कार पर पड़ी। उन्होंने कैंट थाना प्रभारी रणधीर मिश्रा को कार्यवाई के निर्देश दिए।
ये भी पढ़े: Gorakhpur News: पूर्वांचल को योगी की सौगात! गोरखपुर से दिल्ली के लिए शुरू हुई सिंगल स्टॉप AC बस सेवा
व्यापारी पुत्र को लेकर पहले भी मिली है शिकायत
जिसके बाद थानेदार ने चौकी प्रभारी के साथ मिलकर घेराबंदी की, और गाड़ी चला रहे चालक वैभव कुमार बंका के साथ-साथ छोटका टोला के रहने वाले राजू शर्मा को हिरासत में ले लिया गया। वहीं दूसरी तरफ गाड़ी को सीज कर दिया गया। जानकारी के लिए बता दें की प्रभारी निरीक्षक रणधीर मिश्रा ने यह भी बताया है की वैभव कुमार बंका के तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने की पहले भी कई शिकायते मिल चुकी है।
रात भर थाने में रहे अमीरजादे
बता दें की पकड़ने के बाद इन युवकों को रात भर हवालात में रखा गया। जिसके बाद मंगलवार को दोपहर बाद व्यापारी पुत्र और उसके चालक का शांतिभंग करने में चलान कर दिया गया। जिसके बाद दोनों को जमानत मिला।
LATEST POSTS:-
- उत्तर प्रदेश सरकार ने जारी किया 2024 का कैलेंडर, इतने दिन रहेगी छुट्टी
- UP News: रोडवेज की इन बसों के किराए में 10 फीसदी की कटौती, जानिए वजह
- Gorakhpur News: नई कार दिलाने के लिए मांगे 3.80 लाख रुपये, अब नहीं कर रहे वापस
- Bihar news: केसी त्यागी बोले, चुनाव में I.N.D.I.A गठबंधन नहीं, कांग्रेस की हार हुई है
- अपनी ही रेडर के फीचर्स के साथ आ रही है TVS Seria 125! जानिए कीमत