Gorakhpur News: बीआरडी मेडिकल कॉलेज में आधा दर्जन विभागों में बेडो की संख्या बढ़ने वाली है। इसमें आईसीयू, मेडिसिन, जनरल सर्जरी, ऑर्थोपेडिक, मानसिक रोग के साथ प्लास्टिक सर्जरी की यूनिट शामिल है। कॉलेज प्रशासन 100 बेड का आईसीयू संचालित करेगा वही बालरोग विभाग में भी बेड की संख्या बढ़ जाएगी।
बीआरडी मेडिकल कॉलेज का सबसे बड़ा विभाग है बालरोग।
बता दें की इस विभाग में करीब 350 बेड है। कॉलेज प्रशासन ने बाल रोग विभाग को 500 बेड वाले बाल रोग चिकित्सा संस्थान में शिफ्ट करने का फैसला किया है। इसकी प्रक्रिया चल रही है। करीब 60 फीसदी विभाग के उपकरण और बेड शिफ्ट हो गए है।
जल्द ही बचे हुए बेड व उपकरण शिफ्ट कर वार्ड को पूरी तरह क्रियाशील कर दिया जायेगा इसके बाद बीआरडी प्रशासन ने नेहरू अस्पताल में विभागों की मौजूदा स्थिति में कुछ तबदीली करने का फैसला किया है। बालरोग विभाग द्वारा खाली किए जा रहे स्थान से पांच से छः विभागों का विस्तार हो सकेगा।
ये भी पढ़े: Gorakhpur News: गोरखपुर के इस परिवार के लिए मातम में बदला दिवाली, एक ही परिवार के 6 लोग झुलसे
इंसेफेलाइटिस वार्ड में शिफ्ट होगा आईसीयू
कॉलेज प्रशासन 100 बेड का आईसीयू संचालित करेगा इसमें हर बेड के साथ वेंटीलेटर रहेगा। माना जा रहा है कि इसके लिए 100 बेड वाले इंसेफेलाइटिस वार्ड का चयन किया गया है। इस वार्ड में ही 35 बेड का हाई डिपेंडेंसी यूनिट और 79 बेड का फैब्रिकेटेड वार्ड भी मौजूद है। इसके आवंटन को लेकर मंथन चल रहा है।
बालरोग विभाग की जगह हड़्डी रोग विभाग
बताया जा रहा है कि बालरोग विभाग को शिफ्ट करने के बाद उस स्थान पर हड्डी रोग विभाग को संचालित किया जायेगा दरअसल हड्डी रोग विभाग की ओपीडी रेडिओलॉजी के पास संचलित होती है। ओपीडी में मरीजों के बैठने की जगह नहीं है। यह विभाग भी पहले मंजिल पर संचलित है। वहां तक मरीजों को असुविधा होती है। इसके ज्यादातर मरीज चलने फिरने में असमर्थ होते है। इस विभाग में बेड की संख्या बढ़ेगी। फौरी तौर पर दो वार्ड है। इसमें एक और वार्ड का इजाफा हो सकता है।
जानकारी के अनुसार, मेडिसिन विभाग में भी बेड बढ़ने वाले है। इस विभाग में चार वार्ड में 200 बेड है। इसमें कम से कम 50 बेड की बढ़ोतरी होगी। माना जा रहा है कि मेडिसिन विभाग को वार्ड 12 मिलेगा। प्लास्टिक सर्जरी की यूनिट को एक वार्ड मिलेगा। जनरल सर्जरी व मानसिक विभाग को भी एक वार्ड की जरूरत है।
LATEST POSTS:-
- उत्तर प्रदेश सरकार ने जारी किया 2024 का कैलेंडर, इतने दिन रहेगी छुट्टी
- UP News: रोडवेज की इन बसों के किराए में 10 फीसदी की कटौती, जानिए वजह
- Gorakhpur News: नई कार दिलाने के लिए मांगे 3.80 लाख रुपये, अब नहीं कर रहे वापस
- Bihar news: केसी त्यागी बोले, चुनाव में I.N.D.I.A गठबंधन नहीं, कांग्रेस की हार हुई है
- अपनी ही रेडर के फीचर्स के साथ आ रही है TVS Seria 125! जानिए कीमत