Gorakhpur : गुलरिहा थाना क्षेत्र के बनगई में दिवाली की शाम सिलेंडर का रेगुलेटर बदलते समय सेफ्टी वाल्व पिन से गैस रिसाव होने से घर में आग लग गई। आपको बता दें हादसे में एक ही परिवार के 6 लोग झुलस गए। इलाज के दौरान एक बुजुर्ग महिला ने मेडिकल कॉलेज में डीएम तोड़ दिया।
पिपराइच क्षेत्र के जंगल औराही निवासी सलोनी (18) पुत्री रामअशीष अपने गुलरिहा क्षेत्र के बनगाई निवासी नाना कुंजबिहारी के घर रहकर 11वी कक्षा में पढ़ती है। दिवाली की शाम साढ़े 6 बजे सिलेंडर में गैस समाप्त हो गया तब कुंजबिहारी का बीटा रामधनी निषाद सिलेंडर बदलने के लिए खाली सिलेंडर का रेगुलेटर निकालकर दूसरे सिलेंडर में रेगुलेटर लगाने लगा।
तभी अचानक सिलेंडर के सेफ्टी पिन से गैस निकलकर घर में फैलने लगा। रामधनी हाथ से ही गैस रोकने का प्रयास करने लगा।
ये भी पढ़े :Subrata Roy Death News: सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय का निधन, लखनऊ में होगा अंतिम संस्कार
इतने में ही रामधनी का भाई राजन भी पहुंच गया और गैस रोकने लगा रामधनी की पत्नी संगम पहुंची तो उसे बाहर भेज दिया। इधर रामधनी की माँ कमलावती और भांजी सलोनी बरामदे में बैठी थी और वही दीपक जल रहा था। गैस का रिसाव बरामदे तक पहुंचा तो कमलावती और सलोनी आग की चपेट में आ गई।
दोनों अंदर भागने लगी जिससे फैले हुए गैस से घर में आग लग गई। घर में मौजूद सभी लोग बुरी तरह से झुलस गए। घायलों को बीआरडी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। इलाज दौरान सोमवार को दोपहर कमलावती देवी (60) की मौत हो गई। रामधनी उसका भाई राजन और भांजी सलोनी का इलाज चल रहा है जिसमे से सलोनी की हालत गंभीर है। इधर कुंजबिहारी और बहु संगम को डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया।
latest post:
- उत्तर प्रदेश सरकार ने जारी किया 2024 का कैलेंडर, इतने दिन रहेगी छुट्टी
- UP News: रोडवेज की इन बसों के किराए में 10 फीसदी की कटौती, जानिए वजह
- Gorakhpur News: नई कार दिलाने के लिए मांगे 3.80 लाख रुपये, अब नहीं कर रहे वापस
- Bihar news: केसी त्यागी बोले, चुनाव में I.N.D.I.A गठबंधन नहीं, कांग्रेस की हार हुई है
- अपनी ही रेडर के फीचर्स के साथ आ रही है TVS Seria 125! जानिए कीमत