Gorakhpur news: गोरखपुर के सहजनवा बिजली उपखण्ड कार्यालय से एक महीने के साथ गलत व्यवहार करने का मामला सामने आ रहा है, इसमें बताया जा रहा है की शिकायत लेकर उपखण्ड पहुंची महिला ने जब अपनी शिकायत करनी चाही तो वहां मौजूद अधिकारी ने महिले के मुँह पर कागज फेकते हुए हरिहरपुर उपकेंद्र जाने को बोल दिया। इस घटना के वक़्त बिजली कार्यालय में अन्य अधिकारी भी मौजूद थे, लेकिन उस वक़्त किसी ने कुछ नहीं कहा।

ये मामला जानकारी में तब आया, जब वो महिला अपनी शिकायत शहर के मोहद्दीपुर स्थित मंडल कार्यालय पहुंची। अपने साथ हुई बदसलूकी कहते-कहते वो रो पड़ी। मंडल कार्यालय के अधिकारीयों ने आश्वस्त किया है की उनका काम जल्द से जल्द किया जाएगा और जिसने भी उनके साथ गलत व्यवहार किया है, उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

पिछले दिनों प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री ने आदेश दिया था की बिल बकाए की वजह से किसी की भी बिजली नहीं कटेगी, इसके बाद भी महिला की जिनका नाम मनभावती है बिजली काट दी गई। कुछ दिन बाद जब वो पैसे लेकर बकाया जमा करने गयीं तो बिजली कनेक्शन जोड़ दिया गया है, हालांकि जिस लाइनमैन ने कनेक्शन किया, उसने मनभावती से अतिरिक्त 200 रुपये ले लिए। इसी की शिकायत लेकर वो सहजनवा बिजली उपखण्ड कार्यालय गई हुई थीं, जहां ये पूरी घटना हुई।

ये भी पढ़ें:Bihar News: सीएम नितीश कुमार की तबियत ख़राब! नालंदा दौरा रद्द

सहजनवा एसडीओ का कहना है की उनके पास अभी तक इस मामले में कोई भी शिकायत नहीं आई है, अगर उनके पास शिकायत आती है तो कार्यवाही की जाएगी। बताया जा रहा है की मनभावती को कम सुनाई देता है और उनके पति विश्वनाथ को कम दिखता है, जिसकी वजह से वो घर पर ही रहते हैं।

Latest posts:-