Gorakhpur news: विवाद कब किस बात पर हो जाए, इसका कोई अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। विवाद से जुड़ा एक मामला गोरखपुर के कैम्पियरगंज से आ रहा है, जहां डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। एक पक्ष ने दूसरे पर आरोप लगाया है की कुछ लोगों ने घर में घुसकर मारपीट की है, मामला पुलिस की जानकारी में आने के बाद गिरफ़्तारी हुई है।

बताया जा रहा है की शादी के लिए गांव से निकल रही बारात में गाना बजाने को लेकर ये पूरा विवाद हुआ है, जो अब पुलिस तक पहुंच चुका है। बुधवार को कैम्पियरगंज इलाके के खड़खड़िया गांव में डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया।

इसके बाद अगले दिन गुरुवार की सुबह एक घर में घुसकर कुछ लोगों ने मारपीट की और एक ही परिवार के पांच लोगों को घायल कर दिया, पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने मारपीट, जान लेने और धमकी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। कुछ को गिरफ्तार किया गया है।

ये भी पढ़ें: Gorakhpur news: सहजनवा बिजली उपखण्ड में महिला के साथ दुर्व्यवहार! मंत्री के मना करने…

गांव से निकली बारात में बज रहे डीजे से कुछ लोगों को आपत्ति होने लगी, जिसकी वजह से बहस हो गई। उस वक़्त तो मामला शांत हो गया, लेकिन अगली सुबह कुछ लोग लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर के साथ मारपीट करने पहुंच गए और पांच लोगो को मारा, इसमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिन्हें पुलिस द्वारा आरोपी बनाया गया है, उनमें पिंटू, रामपाल यादव और जगदीश यादव का नाम सामने आ रहा है। इनके अलावा 17 अन्य लोगों पर भी केस दर्ज हुआ है।

Latest posts:-

आशीष राज Purvanchal Live के फॉउन्डिंग मेंबर और डायरेक्टर है, ये पिछले 7 सालों से पत्रकारिता के छेत्र में कार्यरत हैं। मूलरूप से गोरखपुर, उत्तर प्रदेश के रहने वाले आशीष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ डिजिटल...