Bihar News: बिहार में कभी चर्चा का विषय रही पकड़उआ शादी एक बार फिर सुर्ख़ियों में है। ऐसा एक मामला बिहार के हाजीपुर से आ रहा है, जहां हाल ही में बीपीएससी पास करके टीचर की नौकरी ज्वाइन करने वाले शिक्षक को अगवा कर लिया गया और फिर जबरन शादी भी करवा दी गई।

शिक्षक के परिजनों को जैसे ही अगवा होने की जानकारी मिली उन्होंने तुरंत पुलिस ने FIR दर्ज करवाई और सड़क जाम कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए शिक्षक को ढूंढने आश्वाशन दिया और तब जाकर परिवार वालों का धरना ख़त्म हुआ।

गौतम कुमार नाम के शिक्षक की नौकरी अभी हाल ही में लगी है, वो सरकारी स्कूल में पढ़ाते हैं। जानकारी के मुताबिक गौतम को उनके स्कूल से ही जबरन अगवा कर लिया गया, जिसके बाद उनकी शादी किसी राजेश राय नाम की लड़की से कर दी गई।

ये भी पढ़ें: Gorakhpur news: कैम्पियरगंज इलाके में डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में विवाद, घर में घुसकर की मारपीट

मामला पुलिस में पहुंचा तो एक्शन लेते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने बताया की शिक्षक को अगवा करके पकड़उआ शादी करा दी गई है। बिहार में ये पहला मामला नहीं है, जब किसी की जबरन शादी करवा दी गई है। ये रिवाज काफी पुराना है और अभी हाल ही में पटना हाई कोर्ट ने इसपर फैसला भी दिया था।

कोर्ट ने कहा की जबरन किसी की शादी करवाना, या मांग में सिंदूर भरवाना मान्य नहीं है। ये हिंदू मैरिज एक्ट के खिलाफ है और किसी भी हाल में इसे मान्यता नहीं दी जा सकती। 90 के दशक में सरकारी नौकरी लगते ही लड़के को किडनैप कर लिया जाता था और जबरन शादी करवा दी जाती थी।

Latest posts:-