Gorakhpur : दीपावली पर हादसों की आशंका हो सकती है। इसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां की है। सरकारी अस्पतालों की इमरजेंसी में नेबुलाइजर और ऑक्सीजन का इंतेज़ाम है।

बीआरडी मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल के साथ हु सीएचसी-पीएचसी पर बबेड आरक्षित किए गए है। इसके अलावा डॉक्टरों की अतिरिक्त ड्यूटी भी लगायी गयी है। जले पर लगाने के लिए मलहम, आँखों के आईड्राप और अन्य दवाये भी उपलब्ध कराई गयी है।

सभी सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन की भी 24 घंटे इंतज़ाम रखा जायेगा। दिवाली के अगले दिन फिजिशियन, चर्मरोग और नेत्ररोग विशेषज्ञो की ड्यूटी लगाई गई है। खास बात यह है कि सोमवार को भी यह इंतजाम जारी रहेंगे।

ये भी पढ़े :Gorakhpur News: तय स्पीड सीमा के पार ट्रेन चलाने पर लोको पायलट हुआ निलंबित

पटाखा जलाने के दौरान झुलसने की घटनाए अधिक होती है। कई बार पटाखों के चलते आग भी लग जाती है। इसको देखते हुए सरकारी अस्पतालों में 165 बेड रिज़र्व रखे गए है। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 40 बेड आरक्षित किए गए है, जिसमे से 20 बेड इमरजेंसी एवं ट्रामा सेंटर में आरक्षित किए गए है। इसी प्रकार जिला अस्पताल में भी 20 बेड आरक्षित किए गए है।

इसके अलावा जिले के 21 सीएचसी पर 5-5 बेड आरक्षित किए गए है। जिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेज में बर्न वार्ड में भी अलग से बेड आरक्षित किए गए है।

इसके अलावा सभी सीएचसी-पीएचसी पर जले पर लगने वाले अन्य मलहम व अन्य जरूरी दवाये भी उपलब्ध करा दी गई है।

latest post :