Gorakhpur : 18 घंटे के भीतर ट्रेन से कट कर दो युवको की मौत हो गई है परंतु दूसरे युवक की पहचान करने में पुलिस जुटी है। पुलिस ने दोनों युवको के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एक युवक के परिवारवाले हत्या की आशंका जता रहे है।
गौरीबाजार पूर्वी रेलवे ढले के समीप शनिवार देर शाम ट्रैन की चपेट में आकर घायल हो गया सूचना पाकर पहुंचे परिवार के लोगो ने उसकी पहचान रुद्रपुर कोतवाली के लक्ष्मीपुर निवासी रोबिन निषाद (20 ) पुत्र नेता निषाद के रूप में किया।
आननफानन में उसे लेकर सीएचसी पहुंचे। सीएचसी से रेफर होने पर जिला अस्पताल लेकर जाते समय रस्ते में उसकी मौत ही गई। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिवार को लोगो ने युवक की हत्या की आशंका जताई है।
ये भी पढ़े :Basti News: 14 जमानतदारों को कोर्ट ने भेजा नोटिस, नक्सलियों को कारतूस देने का है आरोप
मृतक रोबिन अपने दो बहनो कलावती सुधा के बीच इकलौता भाई था। कलावती की शादी हो चुकी है। रोबिन और उसकी छोटी बहन सुधा की अभी शादी नहीं हुई है। पिता राजगीर मिस्त्री का काम करते है। घर की माली हालत ठीक करने के लिए वह बाहर रह कर कमाता था। बीस दिन पहले दीपावली में घर आया था। छठ बाद फिर कमाने के लिए जाता। इसीबीच उसकी मौत से घर में कोहराम मच गया।
परिजनों के अनुसार, किसी के फ़ोन करने पर वह घर से निकला था। शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजन खोजने निकले थे। युवक की मौत पर माँ निर्मला व परिवार के लोगो का रो रोकर बुरा हाल था।
रोबिन का शव रविवार शाम करीब 4 बजे पोस्टमॉर्टम के बाद घर पहुंचा। शव पहुंचते ही लोग आक्रोशित हो गए। इसके बाद परिजनों ने ग्रामीणों के साथ रामलक्षन चौराहे पर शव रखकर रास्ता जाम कर दिया।
जानकारी मिलते ही मौके पर रामलक्षन चौकी के अलावा रुद्रपुर, एकौना और मदनपुर की पुलिस पहुंच गई। काफी प्रयास के बाद रुद्रपुर के थानेदार ने भीड़ को समझा कर जाम समाप्त कराया।
इसके बाद लोग शव को लेकर अंतिम संस्कार के लिए चले गए। जाम के चलते आधा घंटा रुद्रपुर- गौरीबाजार मार्ग पर आवागमन प्रभावित रहा।
दूसरे युवक की आयु 35 वर्ष बताई जा रही है युवक ने आसमानी रंग की शर्ट व पैंट पहना था। बताया जा रहा है की वह ट्रैक पकड़ कर जा रहा था, तभी ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। युवक के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस ने शव की पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
latest post :
- उत्तर प्रदेश सरकार ने जारी किया 2024 का कैलेंडर, इतने दिन रहेगी छुट्टी
- UP News: रोडवेज की इन बसों के किराए में 10 फीसदी की कटौती, जानिए वजह
- Gorakhpur News: नई कार दिलाने के लिए मांगे 3.80 लाख रुपये, अब नहीं कर रहे वापस
- Bihar news: केसी त्यागी बोले, चुनाव में I.N.D.I.A गठबंधन नहीं, कांग्रेस की हार हुई है
- अपनी ही रेडर के फीचर्स के साथ आ रही है TVS Seria 125! जानिए कीमत