DDU Gorakhpur: गोरखपुर विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों और पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए एक बड़ी खबर आ रही है। विश्वविद्यालय प्रशाशन की ओर से पढाई की गुणवत्ता में सुधार और विश्वविद्यालय में छात्रों की उपास्थि को सुनिश्चित करने के लिए कुछ फैसले लिए हैं।
कुलसचिव प्रो. शांतनु रस्तोगी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अब शीतवकाश की छुट्टियां नहीं होगीं, इसके अलावा दो अन्य छुट्टियों को भी ख़त्म कर दिया गया है। गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने आदेश जारी किया था की शीतवकाश की छुट्टियां नहीं होगीं, इस फैसले की लेने की मुख्य वजह दशहरा के दौरान रही लंबी छुट्टियां मानी जा रही हैं।
बताया गया की राज्य सरकार की ओर से जारी किए गए कैलेंडर के मुताबिक ही इन छुट्टियों को रद्द किया गया है। इससे पहले दिवाली के दौरान 8 से 10 नवंबर की छुट्टी को भी रद्द कर दिया गया था। पहले गोरखपुर विश्वविद्यालय जहां कुल 52 आधिकारिक अवकाश थे, वो अब घटकर 29 रह गए हैं। विश्वविद्यालय प्रशाशन के इस फैसले की चर्चा हो रही है, कुछ लोगों का कहना है की इससे पढ़ाई का स्तर सुधारने में मदद मिलेगी।
ये भी पढ़ें: Gorakhpur News: बिजली निगम के बिलिंग बाबू 25 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार
शीतवकाश की छुट्टियों के लिए जो समय निर्धारित किया गया था, उसमें 26 से 30 दिसंबर की तारीख तय थी, लेकिन इस बीच त्यौहार और रविवार पड़ने की वजह से लगातार आठ दिन की छुट्टी हो रही थी। शीतवकाश की छुट्टियां अब इसी में समावेस की जाएंगी।
कुछ अन्य फैसलों में बताया गया की प्री-पीएचडी ककी परीक्षा का परिणाम जल्द ही जारी किया जाएगा, इस परीक्षा में 80 छात्रों का परिणाम फंसा हुआ है।
Latest posts:-
- उत्तर प्रदेश सरकार ने जारी किया 2024 का कैलेंडर, इतने दिन रहेगी छुट्टी
- UP News: रोडवेज की इन बसों के किराए में 10 फीसदी की कटौती, जानिए वजह
- Gorakhpur News: नई कार दिलाने के लिए मांगे 3.80 लाख रुपये, अब नहीं कर रहे वापस
- Bihar news: केसी त्यागी बोले, चुनाव में I.N.D.I.A गठबंधन नहीं, कांग्रेस की हार हुई है
- अपनी ही रेडर के फीचर्स के साथ आ रही है TVS Seria 125! जानिए कीमत