Gorakhpur News: गोरखपुर की एंटी करप्शन टीम ने बिजली निगम के एक अधिकारी को घूस लेते रंगे हाथों पकड़ लिया, जिसके बाद से पुरे महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। जानकारी के मुताबिक शहर के सूरजकुंड उपकेंद्र पर तैनात संदीप गौतम को एंटी करप्शन टीम ने 25 हजार रुपये नगद लेते हुए गिरफ्तार किया है।
सूत्रों से मिली सूचना के मुताबिक लगातार ऐसी शिकायतें मिल रही थीं की बिजली निगम में घूस की मांग की जा रही है। मामले को संज्ञान में लेते हुए इस बार मौके पर पहुंची एंटी करप्शन टीम ने बिलिंग बाबू के पद पर तैनात संदीप गौतम नाम के अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ़्तारी के बाद संदीप गौतम को तिवारीपुर पुलिस को सौंप दिया गया है, जहां से पुलिस आगे की जांच करते हुए अपनी करवाई करेगी। बताया जा रहा है की इस प्रकरण के सामने आने के बाद से अन्य भी अपना रिकॉर्ड सही करने में जुटे हुए हैं, क्या पता अगला नंबर उन्ही का हो।
ये भी पढ़ें: युपी सरकार का नया प्लान, अब एक सप्ताह में होगी 29 घंटे की पढ़ाई!
जानकार बताते हैं की आरोप सिद्ध होने पर संदीप गौतम की नौकरी भी जा सकती है, इसके अलावा जेल और जुर्माना भी लगाया जा सकता है। 2019 बैच में पावर कारपोरेशन ज्वाइन करने वाले संदीप गौतम को 2020 में डिस्कॉम और फिर उपखण्ड आवंटित किया गया था।
गोरखपुर की एंटी करप्शन टीम ने बताया की वो करप्शन को रोकने के लिए ऐसे ही मुस्तैद रहने वाले हैं, उनके पास आने वाली सभी शिकायतों को ध्यान में रखकर कार्यवाही की जाती रही है और आगे भी की जाएगी। अगर आप गोरखपुर से हैं और कोई आपसे घूस की मांग कर रहा है तो निचे दिए नंबर या फिर ईमेल के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
Gorakhpur- 9454401652
[email protected]
Latest posts:-
- उत्तर प्रदेश सरकार ने जारी किया 2024 का कैलेंडर, इतने दिन रहेगी छुट्टी
- UP News: रोडवेज की इन बसों के किराए में 10 फीसदी की कटौती, जानिए वजह
- Gorakhpur News: नई कार दिलाने के लिए मांगे 3.80 लाख रुपये, अब नहीं कर रहे वापस
- Bihar news: केसी त्यागी बोले, चुनाव में I.N.D.I.A गठबंधन नहीं, कांग्रेस की हार हुई है
- अपनी ही रेडर के फीचर्स के साथ आ रही है TVS Seria 125! जानिए कीमत