Deoria News: देवरिया से आए दिन चौकाने वाली खबरें सामने आ रही है। आपको बता दें की मंगलवार को चापाकल से पानी लेने के मामूली विवाद पर एक नाती ने अपने बाबा की लाठी से पीट-पीट कर हत्या कर दी। इतना ही नहीं आरोपी ने अपनी चाची को भी मार कर घायल कर दिया। जानकारी के लिए बता दें की यह घटना एकना थाना के बेलवा दुबौली गांव की है। मृतक का नाम बलराम निषाद है। मृतक के कुल चार बेटे है अनिल, राजू, जय सिंह और गुड्डू। आरोपी रामू का पिता विदेश में रहता है।
अलग-अलग रहता है परिवार
आपको बता दें की मृतक बलराम निषाद के सभी बेटे अलग-अलग रहते है। ग्रामीणों की मानें तो सुबह-सुबह मृतक के बेटे अनिल की पत्नी और रामू के बीच पानी को लेकर मारपीट हो गई। जिसके बाद हैंडपंप तोड़ दिया गया। इस विवाद में अनिल की पत्नी घायल हो गई।
ये भी पढ़े: Deoria News: इंस्टाग्राम पर यूपी की दो लड़कियों को हुआ प्यार! शादी करने सीधे थाने..
बीच बचाव करने गए थे बाबा
झगड़े में मृतक बलराम निषाद बीच बचाव करने गए। जिसके बाद वह टहलने के लिए पचलड़ी बेलवा बांध पर चले गए। यह आरोप है की इसके कुछ देर बाद रामू भी बांध पर लाठी लेकर पहुंचा और अपने बाबा पर हमला बोल दिया। सिर में गहरी चोट लगने के कारण बलराम निषाद की मौके पर ही मौत हो गई।
फरार हुआ आरोपी
आपको बता दें की इस वारदात के बाद आरोपी रामू और उसकी मां घर से फरार हो गई है। हालांकि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। जानकारी के लिए बता दें की सीओ अंशुमान श्रीवास्तव ने बताया है फिलहाल लाठी को चोट से मौत बताई जा रही है। वहीं दूसरी तरफ देवरिया पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।
LATEST POSTS:-
- उत्तर प्रदेश सरकार ने जारी किया 2024 का कैलेंडर, इतने दिन रहेगी छुट्टी
- UP News: रोडवेज की इन बसों के किराए में 10 फीसदी की कटौती, जानिए वजह
- Gorakhpur News: नई कार दिलाने के लिए मांगे 3.80 लाख रुपये, अब नहीं कर रहे वापस
- Bihar news: केसी त्यागी बोले, चुनाव में I.N.D.I.A गठबंधन नहीं, कांग्रेस की हार हुई है
- अपनी ही रेडर के फीचर्स के साथ आ रही है TVS Seria 125! जानिए कीमत