कार्तिक माह (kartik Maah) में तुलसी (Tulsi pooja) की पूजा करना अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है । कहते है कि तुलसी माँ सभी पौधों में पूजनीय है इसलिए तुलसी की रोज़ाना पूजा करने से पुण्य, समृद्धि, शांति और धन की प्राप्ति होती है।

धर्म ग्रंथों व शास्त्रों के अनुसार तुलसी पूजा (Tulsi pooja) अत्यंत लाभकारी होती है कार्तिक माह (kartik Maah) में इसकी पूजा करने से विष्णु जी प्रसन्न होकर आशीर्वाद प्रदान करते है जिससे शुभ फल की प्राप्ति होती है। इस समय तुलसी पूजा से सम्बंधित कुछ ग़लतियाँ करने से जीवन में परेशानी कभी भी पीछा नहीं छोड़ती है तो आइए जानते है तुलसी पूजा करते वक्त ध्यान में रखने योग्य बातें।

ये भी पढ़े: Vastu Tips: अगर चाहते है जीवन में तरक्की और पैसा तो भूलकर भी इस दिशा में न बनवाए घर का मुख्य द्वार वरना

इस दिन लगाएँ तुलसी का पौधा

कार्तिक माह में दीपदान भी किया जाता है जो परम्पराओं के आधार पर काफ़ी लाभकारी होता है।
कहा जाता है की तुलसी माँ लक्ष्मी जी का रूप है इसलिए दिवाली के दौरान तुलसी की पूजा (Tulsi pooja) करना अच्छा माना जाता है।कई लोग तो कार्तिक माह में तुलसी का पौधा लगते है ताकि घर में सुख शांति बनी रही। परंतु तुलसी का पौधा लगाते वक्त यह बात ध्यान में रखें की आप गुरुवार के दिन ही इसे लगाए।
अन्यथा आपके साथ कुछ अनहोनी हो सकती है।

इस प्रकार होगी धन वर्षा

  • कार्तिक माह (kartik Maah) में तुलसी का पूजन (Tulsi pooja) और विवाह भी होता है।कार्तिक मास में सुबह तुलसी के पौधे को जल चढ़ाए एवं शाम को इस पौधे के समक्ष दिया जलाएँ। इससे जमकर धन वर्षा होती है और लक्ष्मी जी प्रसन्न होती है।
  • कार्तिक माह (kartik Maah) में तुलसी का पूजन (Tulsi pooja) हमेशा ब्रह्म मुहूर्त में करें व मंगलवार को इसका पूजा करने से धन लाभ होता है रुका हुआ धन मिलता है।

ध्यान रखें यह बातें वरना तुलसी माता होगी नाराज़:

  1. कार्तिक माह (kartik Maah) में विष्णु जी को तुलसी के पत्ते अवश्य अर्पित करें।
  2. भूलकर भी तुलसी के पत्ते शाम में न तोड़े वरना घर की सुख-शांति ख़त्म हो जाती है।
  3. सुबह को नहाकर ही तुलसी को जल चढ़ाए (Tulsi pooja) वरना दाम्पत्य जीवन में भूचाल आ सकता है।
  4. रविवार को भूलकर भी तुलसी में जल अर्पित न करें।

LATEST POSTS:-

मीडिया के क्षेत्र में 2 साल का अनुभव है। समाचार नगरी से करियर की शुरुआत करते हुए बतौर फैक्टचेकर और कंटेंट राइटर के रूप में काम किया, जहां इन्हें 18 महीनों का अनुभव मिला। इसके बाद अलग-अलग पोर्टल पर...