Bihar news: दुनियाभर में अपनी अलग पहचान के साथ लगने वाले सोनपुर मेला बंद हो गया है, जिसकी वजह से सभी में निराशा है। मेले के बंद होने के पीछे की जो वजह सामने आ रही है, उसके मुताबिक जिला प्रशासन कुछ खास कार्यक्रमों के संचालन के लिए मंजूरी देने में देरी कर रहा है।

यही वजह है की मेले से जुड़े सभी लोगों ने इसे अनिश्चित काल के लिए बंद रखने का फैसला किया है। उनका कहना है की जबतक उन्हें इजाजत नहीं मिलेगी तबतक वो कोई भी दुकान नहीं खोलने वाले हैं। 25 नवंबर को बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यदाव ने सोनपुर मेले का उद्घाटन किया था और आज पुरे मेला परिसर में सन्नाटा फैला हुआ है।

बताया जा रहा है की जिला प्रशासन की ओर से थिएटर और मौत का कुंआ जैसे कार्यक्रमों के लिए अनुमति देने में देर की जा रही है। इससे हर रोज लाखों का नुकसान हो रहा है, थिएटर के संचालकों का कहना है की उन्होंने राज्य के अलग-अलग हिस्सों से 500 डांसर्स को बुलाया है, लेकिन परफॉर्मन्स न होने से इनका काम बंद है और उस वजह से आर्थिक नुकसान हो रहा है।

ये भी पढ़ें: Bihar News: स्कूल से सरकारी टीचर को किया किडनैप और करवा दी शादी! सियासत गरमाई

बता दें की सोनपुर मेला खास तौर पर जानवरों की बिक्री के लिए जाना जाता है, यहां एक से बढ़कर एक प्रजाति के जानवर आते हैं, जिनकी बोलियां लगती हैं। ये मेला कई दशकों से चलता आ रहा है। लेकिन इस बार इसमें रुकावट देखने को मिल रही है, जिला प्रशासन का कहना है की मूल्यांकन किया जा रहा है और जल्द ही अनुमति दे दी जाएगी।

Latest posts:-