Wagno-r vs S-presso: कम कीमत में शानदार माइलेज वाली कारों को लॉन्च करने के लिए जानी जाने वाली मारुती सुजुकी के पास वैगन ऑर और एस-प्रेसो नाम की दो गाड़ियां हैं, जिनकी बात इस आर्टिकल में की जाने वाली है। यहां आपको इन दोनों कारों की जानकारी दी जाने वाली है, जिसके आधार पर आप ये तय कर पाएंगे की कौन से कार को खरीदना बेहतर है। आइए मारुति सुजुकी वैगन आर और मारुति सुजुकी एस-प्रेसो के बीच इंजन, माइलेज, फीचर्स और कीमत के अंतर पर एक नजर फेरते हैं।

इंजन और माइलेज

मारुति वैगन आर और मारुति एस-प्रेसो का इंजन एक जैसा है। दोनों कारों में 998 सीसी 3 सिलेंडर 4 वाल्व इंजन जोकि, 66hp की पावर और 89nm का टॉर्क पैदा करता है। वैगनआर और एस-प्रेसो का माइलेज 24kmpl है, इससे भी खास बात ये है की दोनों कारों में CNG का भी विकल्प मिल जाता है। मारुति सुजुकी वैगन आर में 32 लीटर और एस-प्रेसो में 27 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

डायमेंशन

मारुति वैगन आर की ऊंचाई 1675 मिमी, चौड़ाई 1620 मिमी और व्हीलबेस 2435 मिमी है, कार का वजन 810 किलोग्राम है। इस कार में 5 लोगों की बैठने की क्षमता और 341 लीटर का बूट स्पेस है, ये सफर को आसान बना देता है। वहीं, मारुति एस-प्रेसो की ऊंचाई 1553 मिमी, चौड़ाई 1520 मिमी और व्हीलबेस 2380 मिमी, इसमें भी 5 लोगों के बैठने की क्षमता है और बूट स्पेस 240 लीटर का मिलता है।

ये भी पढ़ें: बिन साँस और शरीर के बॉर्डर पर तैनात है ये जवान, चीन की नापाक गतिविधियों को हर दफ़ा कर देता है नाकामयाब

कीमत

मारुति सुजुकी एस-प्रेसो की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 4.27 लाख है। वहीं मारुति सुजुकी वैगन आर की कीमत 5.55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है। फीचर्स के आधार पर कार में काफी कुछ अलग देखने को मिल जाता है। ऑन रोड कीमत की जानकारी आपको आपके शहर के शोरूम में मिल जाएगी।

अगर आप कोई बजट कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो इन्हें एक विकल्प के तौर पर चेक कर सकते हैं। बताया जा रहा है की अगले महीने कंपनी की ओर से ऑफर पेश किया जाने वाला है, जोकि कम कीमत में इन्हें खरीदने का बेहतर विकल्प शाबित हो सकता है।

Latest posts:-