UP News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भव्य राममंदिर का निर्माण चल रहा है, अगले कुछ दिनों में काम पूरा होने की भी उम्मीद है। इसी से जुड़ी तमाम खबरें आ रही हैं, जो मीडिया में सुर्खियां बन जाती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राममंदिर में मुख्य पुजारी के चयन हेतु आवेदन मंगवाए गए थे, जिसके लिए दस बीस नहीं पुरे 3,000 लोगों ने आवेदन किया है।

जी हां, तीन हजार पुजारियों ने अयोध्या में बन रहे राममंदिर में मुख्य पुजारी बनने की इच्छा जाहिर की है। ये खबर सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बनी हुई है, इसके साथ लोग अपने विचार भी शेयर कर रहे हैं। आपको बता दें की श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट की ओर से जनवरी में भव्य आयोजन किया जा रहा है, इस मौके पर प्रभु श्री राम को उनके गर्भगृह में विराजित किया जाएगा।

इस मौके पर देश और दुनिया की तमाम हस्तियां मौजूद होने वाली हैं, इसके साथ करीब सात हजार संत भी अयोध्या आने वाले हैं। भगवन राम के भव्य मंदिर के उद्घाटन के मौके पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अयोध्या आने वाले हैं।

ये भी पढ़ें: Train News: उत्तर प्रदेश से गुजरने वाली ये रेल गाड़ियां हुईं रद्द, बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस भी शामिल!

कुछ समय पहले ही श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के मुखिया चंपत राय ने अन्य समकक्षों के साथ प्रधानमंत्री से मुलाकात करके उन्हें उपस्थित होने का न्यौता दिया था। खुद प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट के माध्यम से इस बात की पुष्टि की थी।

आपको बता दें की उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अयोध्या को एक मॉडल डिस्ट्रिक्ट के तौर पर विकसित करने के प्लान पर काम कर रही है। यहां वो सभी सुविधाएं उपलब्ध होने वाली हैं, जो आने अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के आगमन को सुलभ बनाएंगी।

Latest posts:-