Train News: ठंड और कोहरे को देखते हुए रेलवे ने तीन महीने के लिए कुछ ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है, इन्हें एक दिसंबर से 29 फरवरी तक के लिए होल्ड किया गया है। इन ट्रेनों को गर्मी के सीजन से फिर शुरू किया जा सकता है। रेलवे बोर्ड की ओर से जारी की गई जानकारी के मुताबिक ठंड में लंबी दूरी की ट्रेनों की समय सारणी सही रहे, इसके लिए ये फैसला किया गया है।

इनमे ज्यादातर वो रेल गाड़ियां हैं, जो छोटी दूरी के लिए चलती है, हालांकि जिन रुट पर इनका संचालन किया जाता है, वहां पहले से कुछ विकल्प मौजदू हैं। इससे यात्रियों को दिक्कत नहीं होगी। उत्तर प्रदेश के उन्नाव से होकर जाने वाली ऊंचाहार एक्सप्रेस का संचालन एक दिसंबर से बंद हो जाएगा, इसे 91 दिन के लिए कैंसिल किया गया है, इसे 29 फरवरी के बाद एक्टिव किया जाएगा।

इसके अलावा मऊ-आनंद विहार 26 दिसंबर तक रद्द है। हर रोज चलने वाली ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस भी रद्द हो गई है, आपको बता दें की ये ट्रेन बिहार और उत्तर प्रदेश के एक बड़े हिस्से को कवर करती है। इसे 27 फरवरी तक के लिए रद्द किया गया है। इस समय के दौरान ट्रैन 25 दिन रद्द रहेगी।

ये भी पढ़ें: 786 नंबर वाले नोट को बेचकर बनें सीधे 3 लाख रूपये मालिक, जानें कैसे?

सप्ताह में एक दिन चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस भी तीन महीने के दौरान 13 दिन के लिए रद्द वाली है। रेलवे की ओर से डिटेल जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है, इसकी विस्तृत जानकारी आपको वहीं से मिल जाएगी। अगर आपने पहले से टिकट बुक करवा लिया है, तो रिफंड ले सकते हैं। ये आर्टिकल मीडिया रिपोर्ट के आधार पर तैयार की गई, सटीक जानकारी के लिए रेलवे की हेल्पलाइन पर संपर्क कर सकते हैं।

Latest posts:-