Maharajganj News: महराजगंज में प्रेम संबंध की वजह से एक युवती को एसिड का शिकार होना पड़ा, बाइक से आए दो युवकों ने पीड़िता पर एसिड से अटैक किया और भाग गए। युवती की हालत गंभीर बताई जा रही है, अभी उसका इलाज गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। इस मामले को लेकर पुलिस अपनी जांच कर रही है, बताया जा रहा है की जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
भिटौली से आ रही खबर के मुताबिक महराजगंज से अपनी माँ के साथ घर लौट रही युवती को गांव से पहले ही दो युवकों ने रोका और कुछ कहने लगे। जब युवती ने उनकी बातों का विरोध किया तो वो लड़की के चेहरे पर एसिड फेंककर भाग गए।
स्कूटी से आए आरोपियों में एक उस युवती का प्रेमी बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक इन दोनों के बीच पिछले चार साल से बातचीत चल रही थी, लेकिन कुछ समय पहले ही युवती की शादी कहीं और तय हो गई, इसी वजह से लड़का नाराज हो गया।
ये भी पढ़ें: Suzuki Gixxer का नया मॉडल देखते ही आप बोलेंगे, So Elegant just like a wow
स्कूटी से आए दोनों आरोपियों ने युवती पर जब एसिड से अटैक किया तो वो चिल्लाने लगी, चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग जुट गए और आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। अभी गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में युवती का इलाज चल रहा है।
घटना के तुरंत बाद मौकाए वारदात के स्थान पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने सबूतों को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है, मामले की जांच “जान लेने की कोशिश” के आधार पर की जा रही है। अपर पुलिस अधीक्षक आतिश सिंह ने बताया की मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों की खोज की जा रही है, उनके उपर उचित करवाई भी की जाएगी।
Latest posts:-
- उत्तर प्रदेश सरकार ने जारी किया 2024 का कैलेंडर, इतने दिन रहेगी छुट्टी
- UP News: रोडवेज की इन बसों के किराए में 10 फीसदी की कटौती, जानिए वजह
- Gorakhpur News: नई कार दिलाने के लिए मांगे 3.80 लाख रुपये, अब नहीं कर रहे वापस
- Bihar news: केसी त्यागी बोले, चुनाव में I.N.D.I.A गठबंधन नहीं, कांग्रेस की हार हुई है
- अपनी ही रेडर के फीचर्स के साथ आ रही है TVS Seria 125! जानिए कीमत