Gorakhpur Viral Video: गोरखपुर में पर्यटन का मुख्य आकर्षण कहे जाने वाले नौका विहार इस समय सुर्खियाँ बटोर रहा है, सामने आ रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है की कैसे दो लड़कियों के बीच झड़प हो रही है और एक लड़की लगातार गलियां दे रही है। सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और अबतक इसे लाखों लोगों ने देखा है।
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है की कैसे एक लड़की अपनी ही दोस्त पर कुर्सियाँ चला रही है, सिर्फ यही नहीं उसके हाथ जो भी लग रहा है वो उससे दूसरी लड़की को मार रही है। वीडियो को लेकर ऐसा दावा किया जा रहा है की दोस्तों का एक ग्रुप नौका विहार पर घूमने आया था और बातचीत के दौरान ही कुछ ऐसा हुआ की बवाल हो गया।
जानकारी के मुताबिक दूसरी लड़की ने पहली के कपड़ों को लेकर कुछ टिप्पड़ी की, जिसके बाद वो भड़क गई और उसे मारने लगी। इस लड़ाई को बढ़ता देख कुछ लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश भी की लेकिन उसका कोई भी असर उनपर होता नजर नहीं आ रहा था।
ये भी पढ़ें: WWE Video की इस फाइट को देखकर रुक जाएंगी सांसे, खली के सामने केन की चुनौती!
आस-पास के दुकानदार अपने सामान को बचाने में लगे रहे। पुलिस प्रशासन की ओर से इस वीडियो से जुडी कोई भी शिकायत नहीं मिली है, एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई का कहना है की अगर उनके पास इस मामले को लेकर कोई शिकायत आती है तो जाहिर तौर पर पुलिस कार्यवाही करेगी।
गोरखपुर में ये पहली घटना नहीं है, जहां ऐसी लड़ाई हो रही है। इससे पहले GDA टावर में भी ऐसी ही लड़ाई हुई थी, उस वक़्त भी वीडियो वायरल हुआ था।
Latest posts:-
- उत्तर प्रदेश सरकार ने जारी किया 2024 का कैलेंडर, इतने दिन रहेगी छुट्टी
- UP News: रोडवेज की इन बसों के किराए में 10 फीसदी की कटौती, जानिए वजह
- Gorakhpur News: नई कार दिलाने के लिए मांगे 3.80 लाख रुपये, अब नहीं कर रहे वापस
- Bihar news: केसी त्यागी बोले, चुनाव में I.N.D.I.A गठबंधन नहीं, कांग्रेस की हार हुई है
- अपनी ही रेडर के फीचर्स के साथ आ रही है TVS Seria 125! जानिए कीमत