Gorakhpur News: छठ पूजा ख़त्म होने के बाद बड़ी संख्या में लोग अपने काम पर लौट रहे हैं, ऐसे में फिर वही बात आती है की क्या उनको जाने के लिए ट्रेन या बस में जगह मिलेगी? तो बता दें की गोरखपुर से दिल्ली की ओर जाने वाले यात्रियों को कोई दिक्कत नहीं होने वाली है, क्योंकि इसके लिए प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी की गई है, परिवहन निगम की ओर से पर्याप्त मात्रा में बसों को उपलब्ध कराया गया है ताकि यात्रियों को कोई भी परेशानी न हो।

आपको बता दें की छठ पूजा के लिए बड़ी संख्या में लोग अपने घर आते हैं और उनमें से ज्यादातर दो से चार दिन में वापस भी लौट जाते हैं, ऐसे में भीड़ का बढ़ना भी लाजमी है। पिछले दिनों दिल्ली से आने वाली ट्रेनों में जो हालात देखने को मिले थे, उसे देखते हुए गोरखपुर से दिल्ली जाने के लिए बड़ी संख्या में बसों का इंतजाम किया गया है।

यहां आपको एक बात ये भी पता होंनी चाहिए की दिल्ली सरकार ने बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए बीएस VI से कम मानक एमीशन वाली बसों पर प्रतिबन्ध लगा रखा है, जिसकी वजह से थोड़ी समस्या हुई, लेकिन तत्काल प्रभाव से इसपर एक्शन लेते हुए बसों का इंतजाम किया गया है। अधिकारीयों का कहना है की अगले दो-तीन दिन भारी भीड़ आने वाली है, हालांकि उसके बाद लोग सामान्य रूप से यात्रा कर पाएंगे।

ये भी पढ़ें: Gorakhpur Viral Video: अपनी ही दोस्त पर फूटा युवती का गुस्सा, चले कुर्सी-टेबल

अगर आप भी गोरखपुर या आस-पास के जिले में रहते हैं और दिल्ली में रोजगार है, तो आसानी से आपको बसों में जगह मिल जाएगी, ऐसी किसी भी बात पर विश्वास न करें, जो भड़काऊ या फिर जायज न हो। खासकर सीट न मिलने की अफवाह पर।

Latest posts:-