Gorakhpur News: प्रदूषण सिर्फ दिल्ली जैसे बड़े शहर ही नहीं, बल्कि गोरखपुर जैसे छोटे शहरों को भी अपने चपेट में ले रहा है, हालांकि यहां की स्थिति दिल्ली के मुकाबले सही है। नगर निगम की ओर से प्रदूषण को रोकने के लिए लगातार नए प्रयास किए जा रहे हैं।

नगर निगम की टीम उन स्थानों को चिन्हित कर रही है, जहां प्रदुषण का स्तर अधिक है। ऐसे स्थानों पर स्प्रिंकलर से पानी का छिड़काव किया जा रहा है, ताकि हवा में मौजूद धुल के कड़ों को साफ किया जा सके। अमरूद मंडी से ट्रांसपोर्ट नगर होते हुए देवरीय तक बन रहे फ्लाईओवर की वजह से भी काफी धुल उड़ रही है, इस वजह से विजिबिलिटी काफी कम हो जाती है।

नगर निगम की ओर से इन रास्तों पर भी पानी का छिड़काव किया जा रहा है। ऐसे ही गोलघर- टाउनहॉल रोड पर भी स्प्रिंकलर से पानी छिड़काव किया जा रहा है। अभी गोरखपुर का AQI 248 है, जोकि सेहत के लिए सही नहीं है।

ये भी पढ़ें: Cricket world cup Final 2023 वाले दिन सुनने को मिलेगा “गोटी लो-गोटी लो”!

शर्दी का मौसम आते ही प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगता है, हवा में मौजूद धुल के कण न तो उपर जा पते हैं और न ही निचे आ पते हैं, ऐसी स्थिति में आम लोगों को सांस लेने में दिक्कत होती है, इसके अलावा उनकी आँखों में जलन भी होने लगती है।

इससे बचने के लिए आपको कुछ बचाव प्लान अपनाने चाहिए। घर से बाहर जाते समय अपने मुँह को मास्क से ढकें, आँखों पर चस्मा पहनें। बिना जरुरी काम होने के घर से बाहर न निकलें। प्रदुषण होने के पीछे एक वजह गाड़ियों से निकलने वाला धुआं भी है, मुमकिन हो तो अधिक से अधिक पब्लिक ट्रांसपोर्ट का प्रयोग करें।

Latest posts:-