IND vs AUS 2023: क्रिकेट विश्वकप फाइनल को लेकर पूरी दुनिया की नजर भारत के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर टिकी होने वाली है, भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें पूरी तरह से तैयार हैं फाइनल जंग के लिए। लेकिन क्या आपको इस बात का तनिक भी अनुमान है की जितनी तैयारी स्टेडियम के अंदर चल रही है, उससे कहीं अधिक तैयारियां बाहर चल रही हैं।

आम फैंस से लेकर विआईपी अहमदाबाद पहुंच रहे हैं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कल होने वाले मैच के लिए दुनियाभर से दिग्गज आने वाले हैं, इनके लिए 200 चार्टर्ड प्लेन का इंतजाम किया गया है! ताकि किसी भी स्थिति में किसी को परेशानी न हो।

जी हाँ, अनुमान के मुताबिक कल अहमदाबाद एयरपोर्ट पर 200 के करीब चार्टर्ड प्लेन लैंड होने वाले हैं। इन प्लेन में बड़ी-बड़ी हस्तियां आने वाली हैं, इसमें फ़िल्मी सितारे, बड़े कारोबारी और दुनिया के तमाम खिलाडी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: Gorakhpur News: 248 के पार गया गोरखपुर का AQI! नगर निगम कर रहा ये

आपको बता दें की मैच के दौरान दर्शकों के अतिरिक्त मनोरंजन के लिए भी कई इंतजाम किया गया है। मैच के समय कई विदेशी सितारे भी परफॉर्म करने वाले हैं। खेल शुरू होने में अभी पुरे 22 घंटे का समय बचा हुआ है, लेकिन अभी से स्टेडियम के बाहर भीड़ जुटनी शुरू हो चुकी है। सभी लोग पहले पहुंचकर अपनी सीट बुक करने में लगे हुआ हैं, ताकि कुछ भी मिस न हो।

मैच में आने वाली भीड़ को सम्हालने के लिए अतिरिक्ति पुलिसबल का इंतजाम है, इसके अलावा आस-पास के जिलों से भी सुरक्षा बालों को बुलाया गया है। सभी सुरक्षा एजेंसियां मुस्तैद हैं। अगर नहीं पता तो बता दें की मैच के दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद होने वाले हैं, उनके साथ गृहमंत्री अमित साह भी होंगे।

Latest posts:-

आशीष राज Purvanchal Live के फॉउन्डिंग मेंबर और डायरेक्टर है, ये पिछले 7 सालों से पत्रकारिता के छेत्र में कार्यरत हैं। मूलरूप से गोरखपुर, उत्तर प्रदेश के रहने वाले आशीष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ डिजिटल...