Gorakhpur News: पीपीगंज इलाके में एक कार दुर्घटना का शिकार हो गई, जिसके बाद उसमें बैठे लोगों की जान खतरे में पड़ गई, हालांकि किसी जान-माल की हानि की जानकारी नहीं है। बता दें की जंगल कौड़िया फोरलेन पर बुधवार रात एक कार अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई, जिसके बाद बिजली का तार उसके उपर गिर गया और कार में आग लग गई, गालीमत रही की किसी को गंभीर चोट नहीं आई है।

लेकिन बताया जा रहा है की इसी कार में लिफ्ट लेकर आ रहे एक पुलिसकर्मी के हाथ में फ्रैक्चर हो गया।जानकारी के अनुसार कार में सवार लोग भउवापार से महेसरा (कौड़िया जंगल) में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में जा रहे थे।

बताया जा रहा है की कारसवार सभी लोग नशे में थे, जिसकी वजह से ड्राइवर कार पर नियंत्रण नहीं रख पाया और कार पोल से टकरा गई। जिसके बाद पोल से तार टूटकर कार पर गिरा और उसमें आग लग गई। समय रहते सभी लोग गाड़ी से बाहर आ गए और किसी को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन इसी बीच लिफ्ट लेकर कार में बैठे पुलिसकर्मी का हाथ टूट गया। घायल पुलिसकर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें: Maharajganj News Video: प्रेमी से मिला धोखा तो मोबाइल टावर पर चढ़ी युवती!

इस खबर से हमे ये सीखना चाहिए की कभी भी नशे में गाड़ी नहीं चलानी चाहिए, एक तो ये अपराध है और दूसरा ऐसा करते समय हम अपने आस-पास के लोगों की जान भी खतरे में डाल देते हैं। माना जा रहा है की नशे में कार ड्राइव कर रहे लोगों पर पुलिस द्वारा भी एक्शन लिया जाएगा, परन्तु अभी तक पुलिस की ओर से इसे लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी गई है।

Latest posts:-

मीडिया के क्षेत्र में 2 साल का अनुभव है। समाचार नगरी से करियर की शुरुआत करते हुए बतौर फैक्टचेकर और कंटेंट राइटर के रूप में काम किया, जहां इन्हें 18 महीनों का अनुभव मिला। इसके बाद अलग-अलग पोर्टल पर...