Gorakhpur Mahotsav: हर साल होने वाले गोरखपुर महोत्सव के अगले संस्करण को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं, इसका आयोजन 11, 12 और 13 जनवरी 2024 को होगा। इस दौरान अलग-अलग प्रोग्राम होने वाले हैं, जिसमें से कुछ पहली बार भी देखने को मिलेंगे।

रामगढ ताल के किनारे चंपा देवी पार्क और नुमाईश ग्राउंड में आयोजित होने वाले इस समरोह में कला, खेल सहित कई प्रकार की प्रतियोगिताएं होने वाली हैं, जिसमे स्थानीय सहित अन्य जिलों के लोग भी शामिल होने वाले हैं।

बॉलीवुड नाईट के दौरान कई बड़े कलाकार अपनी प्रस्तुति देने वाले हैं। माना जा रहा है की बॉलीवुड नाईट के लिए बी-प्राक, जुबिन नौटियाल और श्रेया घोषाल से बात चल रहे है, अगर बात बन जाती है तो शहरवासी एक बार फिर झूमने वाले हैं।

ये भी पढ़ें: Gorakhpur: गोलघर व घंटाघर जा रहे हैं खरीदारी के लिए, तो फ्री में मिलेगी ये सुविधा!

गोरखपुर महोत्सव समिति की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस बार उन स्थानीय कलाकारों को मौका दिया जाएगा, जिन्होंने इससे पहले कभी प्रतिभाग नहीं किया। रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है और ये 10 दिसंबर तक चलने वाला है, रजिस्ट्रेशन के लिए गोरखपुर महोत्सव की वेबसाइट या फिर पर्यटन विभाग के कार्यालय पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

भोजपुरी इंडस्ट्री से भी कुछ बड़े नामों के शामिल होने की बात सामने आ रही है, महोत्सव का शुभारम्भ खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर सकते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है की गोरखपुर महोत्सव के होने से उन्हें अलग ही ख़ुशी मिलती है, इस बार हॉट एयर बलून शो भी होने वाला है, जिसका मजा सभी को मिलने वाला है। डिटेल जानकारी के लिए आप गोरखपुर महोत्सव की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Latest posts:-