Gorakhpur Junction: प्रति दिन लाखों की संख्या में यात्रियों के आगमन और प्रस्थान का मुख्या स्थान बन चुके गोरखपुर जंक्शन पर आने वाले समय में कुछ बड़े बदलाव होने वाले हैं। अभी जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक गोरखपुर जंक्शन पर प्लेटफॉर्म्स की संख्या दस से ग्यारह होने वाली है। इससे न सिर्फ भीड़ को नियंत्रित करने में आसानी होगी, बल्कि ट्रेनों के संचालन में भी मदद मिलेगी।

नए प्लेटफार्म के बनने से अधिक ट्रेनों को हैंडल करने की क्षमता भी बढ़ने वाली है, बताया जा रहा है की यहां से प्रति दिन 170 के करीब ट्रेन आती हैं। इनमें से 120 यात्री और बाकी 50 मालगाड़ी होती हैं। आगे आने वाले समय में कुछ ट्रेनों को गोरखपुर जंक्शन से कैंट स्टेशन पर भी शिफ्ट किया जाने वाला है, इससे भीड़ कम होगी और व्यवस्था भी बनी रहेगी।

बता दें की गोरखपुर जंक्शन को पुनर्विकास कार्यक्रम के तहत नया रूप दिया जाने वाला है, इसके लिए रेलवे बोर्ड की ओर से सभी तैयारियां कर ली गई हैं और जल्द ही कंपनी फाइनल करके काम शुरू कर दिया जाएगा। शुरुआती जानकारी के मुताबिक स्टेशन पर शॉपिंग काम्प्लेक्स, रेस्टोरेंट और लाउंज की सुविधा होगी, इससे यात्रियों की काफी सुविधा होगी।

ये भी पढ़ें: Gorakhpur news: नगर निगम में इंडिया की जगह भारत नाम को अपनाने की तैयारी! पढ़िए पूरी खबर

पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया की गोरखपुर जंक्शन आने वाले समय में बदलने वाला है, यहां अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं होने वाली हैं। इसके लिए कई अलग-अलग प्रस्तावों पर काम चल रहा है, यहां के सभी प्रोजेक्ट्स पर अगले 50 साल की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया जाएगा।

Latest posts:-